खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. इस दौरान में एसडीएम शिवपाल जाट ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे एक साथ जिले के पोलो ग्राउंड में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे जिससे कि यह आयोजन यादगार और ऐतिहासिक रहेगा.
एसडीएम शिवपाल जाट ने कहा कि बैठक के दौरान पोलो ग्राउंड की साफ-सफाई, टेंट, माइक व्यवस्था, उपयुक्त बैठने का स्थान, पीने के लिए पेयजल के लिए अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है. अपने गंतव्य स्थान पर ध्वजारोहण करने के बाद सभी अधिकारी कर्मचारी खासकर प्राइवेट स्कूल के बच्चे मैदान में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
समारोह में प्राइवेट स्कूल भी लेगी भाग-
खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में हर बार की तरह होने वाला गणतंत्र दिवस समारोह सरकारी समारोह नहीं रहेगा. इस बार खंड की सरकारी स्कूल के साथ प्राइवेट स्कूल भी भागीदार बनेगी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बराबर भागीदारी निभाई जाएगी.
पढ़ेंः नगर निगम के बाहर खड़ी कार में लगी आग, समय रहते पाया आग पर काबू
इस मौके पर नगर पालिका ईओ उदय सिंह, विकास अधिकारी महेंद्र सिंह, एएसआई सुबे सिंह, प्रधानाचार्य जले सिंह, मंजू देवी, सुरेंद्र बडेसरा, सुभाष कुमार, जगबीर सिंह, राम करण गोठवाल, हरिराम शर्मा, शंकर लाल शर्मा, विनोद कुमार सैनी, राजेंद्र सिंह, सत्यवीर, मुकेश कुमार, केसर देव ,श्रीमती सुमन ,बनवारी लाल सैनी सहित जलदाय, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.