झुंझुनूं. राजस्थान सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कांग्रेस सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार अल्पसंख्यकों के हित में नहीं है.
पढें: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने सभी जिलों में किया विरोध प्रदर्शन, जिला कलेक्टरों को सौंपे ज्ञापन
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त बोर्ड है निष्क्रिय
शर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग के तहत आने वाले तमाम बोर्ड में गत दो वर्षों से किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है. सरकारी योजनाओं के कार्य पूरी तरह बंद पड़े हैं. राजस्थान वक्फ बोर्ड ने कुल 69 संपत्तियों को चिन्हित किया था. उसमें से चार का किराया आ रहा है, जबकि 21 करोड़ रूपये राज्य सरकार में बकाया चल रहे हैं. यहां तक कि एसीएस एवं सीएस स्तर पर भी विभागों को किराया अदा करने के पत्र लिखने के पश्चात भी सरकार का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है.
अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए भेजे जा रहे केंद्रिय बजट का नहीं मिल रहा लाभ
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार जो धन राज्य सरकार को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भेजा रही है. वह धन राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय व उनके विद्यार्थियों तक नहीं पहुंच पा रही है. चौहान ने गहलोत सरकार को चेताते हुए अल्पसंख्यक समुदाय की अनदेखी का नतीजा भुगतने को तैयार रहने को कहा.
पढें: कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री को बताया भगौड़ा, PCC पर नारेबाजी...जोशी भी बोले- साहब सैंपल तो दीजिए
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अब्दुल मजीद अब्बासी, हाजी अब्दुल रहमान, हनीफ महनसरिया, डॉ. शौकत अली कुरेशी, नदीम भाटी नवलगढ़, हाजी अब्दुल रशीद सिलावट, रफीक अहमद खान, उस्मान गनी लादूसरिया, मोहम्मद आरिफ, हाजी मोहम्मद अयूब, इकबाल हुसैन खान, नत्थू सैनी, इकबाल चेजारा, जाकिर हुसैन सहित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.