झुंझुनू. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल (Former Parliamentary Secretary Jitendra Gothwal) ने कहा कि भाजपा ही ऐसा राजनीति दल है, जो कार्यकर्ता आधारित है. इसमें छोटे से छोटा कार्यकर्ता बड़े से बड़े दायित्व तक पहुंच सकता है. उन्होंने ये बात भाजपा जिला पदाधिकारी एवं जिला समन्वय समिति की बैठक में बोली. इस दौरान गोठवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले समय में भी पूर्व की भांति वे जरूरतमंदों की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडे़ें.
यह भी पढ़ें- माकन के बयान से पायलट कैंप में नई ऊर्जा, नेताओं को आस जल्द हो जाएगा कैबिनेट विस्तार
उन्होंने पार्टी कार्यक्रमों का आगामी रोडमैप भी कार्यकताओं के समक्ष रखा. गोठवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार राजस्थान की जनता के समक्ष सभी मोर्चों पर विफल रही है. कोरोना वायरस (corona virus) महामारी में कोविड-19 के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है.
चुनावी घोषणापत्र भूली प्रदेश सरकार
उन्होंने कहा कि चुनाव में अपने घोषणापत्र के वादों से मुकरी कांग्रेस सरकार (Congress government) ने किसानों और युवाओं के साथ धोखाधड़ी की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने न तो किसानों का कर्ज माफ किया और न ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया. बिजली की बढ़ी हुई दरों ने राज्य की जनता का जीना बेहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर देशभर के सभी राज्यों से सर्वाधिक सरचार्ज लगाकर जनता को आर्थिक चोट पहुंचा रही है. इससे प्रदेश की जनता बड़े आर्थिक बोझ के नीचे दबती चली जा रही है.
कोविड से जान गंवा चुके भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले
जितेंद्र गोठवाल ने जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद इश्लामपुर ग्राम में कोरोना महामारी में अपनों को खो चुके भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार से मिले और सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. इश्लामपुर के भाजपा कार्यकर्ता पवन शर्मा और उनकी पत्नी दोनों ने ही कोविड में अपने प्राण गंवा दिए थे. पवन शर्मा के परिजन से मिलकर सांत्वना देते हुए गोठवाल ने कहा कि भाजपा परिवार सदैव आपके साथ है.