सूरजगढ़ (झुंझुनू). झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ नगरपालिका में एक बार फिर भाजपा ने इतिहास को दोहराते हुए अध्यक्ष पद पर अपना दबदबा बरकरार रखा है. इस बार भाजपा की पुष्पा देवी गुप्ता ने भारी मतों से जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष पद पर कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया है. नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने पुष्पा देवी गुप्ता को और कांग्रेस ने कृष्णा कंवर को मैदान में उतारा था. वहीं आशा सैनी निर्दलिय के रूप में चुनाव मैदान में थी.
नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए सुबह दस बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. जिले की पूर्व सांसद संतोष अहलावत व विधायक शुभाष पूनिया के नेतृत्व भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी गुप्ता समर्थक एक मिनी बस में सवार होकर नगरपालिका चौक पहुंचे और मतदान किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा कंवर भी अपने समर्थक पार्षदों के साथ नगरपालिका में पहुंची और मताधिकार का प्रयोग किया.
पढ़ें: 'बोर्ड' का परिणाम : 90 में से 48 बोर्ड पर कांग्रेस का कब्जा...22 विधायकों की मेहनत का 'लेखा-जोखा'
नगरपालिका के 25 वार्ड पार्षदों के मतदान समाप्ती के तुरंत बाद ही निर्वाचन अधिकारी अभिलाषा सिंह ने सील मतपेटी को खुलवा तीनो प्रत्याशियों के सामने मतों की गणना कराई जिसमें भाजपा की पुष्पा देवी गुप्ता को 17 मत, कांग्रेस की कृष्णा कंवर को 7 मत और निर्दलिय प्रत्याशी आशा सैनी को एक मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार भाजपा की पुष्पा देवी दस वोटों से जीतकर अध्यक्ष निर्वाचित की गईं. निर्वाचक अधिकारी अभिलाषा सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा देवी गुप्ता को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई. भाजपा की जीत के बाद समर्थको में ख़ुशी की लहार दौड़ गई.