झुंझुनूं. राजस्थान में झुंझुनूं लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और मंडावा विधायक नरेन्द्र खींचड़ पूरी तरह से नरेन्द्र मोदी के नाम के सहारे हैं. इस बाबत उन्होंने कहा है कि यह सही है कि प्रत्याशी से भी फर्क पड़ता है. लेकिन मोदी लहर है, इसलिए वे पूर्ण रूप से चुनाव जीतेंगे. साथ ही झुंझुनूं की राजनीति भी बदलने जा रही है और मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे. खींचड़ ने कहा कि वे राजनीति में 15 साल से काम कर रहे हैं. जनता ने उसके हिसाब से वोट दिया है.
विधायक खींचड़ ने कहा है कि पहले भी लोगों ने कहा था कि वे विधानसभा चुनाव में किसी को भी वोट दें. लेकिन लोकसभा चुनाव में वे अपना वोट मोदी को ही देंगे. इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि जीत उनकी हो रही है. बता दें कि इस बार झुंझुनूं लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद संतोष अहलावत का टिकट काटकर नरेन्द्र खींचड़ को दिया गया है जो मंडावा विधानसभा से विधायक हैं. वे लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं.
हालांकि वे पहली बार भाजपा से बागी के रूप में मैदान में उतरे थे. उस समय उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. चन्द्रभान तथा कांग्रेस की बागी पूर्व विधायक रीटा चौधरी को हराया था. रीटा चौधरी कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी की पुत्री हैं. अब सांसद में उनके सामने पांच बार विधायक रहे श्रवण कुमार मैदान में हैं. श्रवण कुमार को कद्दावर जाट नेता शीशराम ओला के परिवार का टिकट काटकर दिया है.