ETV Bharat / state

नगर परिषद एक्सप्रेस में भाजपा की बोगी में केवल 20 के टिकट कंफर्म, कांग्रेस खाली

झुंझुन नगर परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी ने 20 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक किसी भी वार्ड में खाता नहीं खोला है.

jhunjhnu latest news, नगर परिषद झुंझुनू
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 12:55 PM IST

झुंझुनू. नगर परिषद झुंझुनू के चुनावों को लेकर बीजेपी की ओर से सोमवार देर रात जारी सूची में केवल 20 वार्डों के टिकट कंफर्म कर दिए हैं. जबकि अभी 40 वार्डों के दावेदार इंतजार में ही हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की बोगी के एक भी टिकट फाइनल नहीं हुए हैं. इसके अलावा बीजेपी की ओर से पिलानी विधानसभा के भी 6 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. लेकिन विशाल नगर पालिका के लिए न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी ने सूची जारी की है. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि नामांकन से कितने समय पहले इनको टिकट मिल पाता है.

भाजपा की बोगी में केवल 20 के टिकट कंफर्म, कांग्रेस खाली

यह भी पढ़ेंः सिरोही में बड़ा हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई कार, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

बीजेपी से इनको मिला है टिकट-

  • वार्ड 1 से लालचंद नायक
  • वार्ड 2 से शौकत अली
  • वार्ड 15 से श्रीमती सुमित्रा तेतरवाल
  • वार्ड 7 से श्रीमती कल्पना सिहाग
  • वार्ड 8 से श्रीमती सुमन पूनिया
  • वार्ड 10 से श्रीमती सुमन जानू
  • वार्ड 12 से प्रमोद बुड़ानिया
  • वार्ड 15 से श्रीमती नीलम
  • वार्ड 22 से रामनिवास
  • वार्ड 23 से श्रीमती सरोज
  • वार्ड 24 से श्रीमती अनीता अग्रवाल
  • वार्ड 19 से श्रीमती सविता खंडेलिया
  • वार्ड 30 से घनश्याम गुप्ता
  • वार्ड 39 से श्रीमती शिखा शर्मा
  • वार्ड 41 से सदीक अली
  • वार्ड 48 से श्रीमती सुधा पवार
  • वार्ड 49 से चंद्रभान खाजपुरिया
  • वार्ड 51 से बुधराम सैनी
  • वार्ड 52 से सत्यनारायण सैनी
  • वार्ड 53 से विजय सैनी
  • इनको मिला है पिलानी नगर पालिका से टिकट
  • वार्ड 2 से श्रीमती सुमनकवंर
  • वार्ड 7 से घनश्याम मेघवाल
  • वार्ड 9 से विक्रम रोहिल्ला
  • वार्ड 19 से राजकुमार
  • वार्ड 31 से धर्मेंदर नेहरा
  • वार्ड 35 सावित्री सैनी

झुंझुनू. नगर परिषद झुंझुनू के चुनावों को लेकर बीजेपी की ओर से सोमवार देर रात जारी सूची में केवल 20 वार्डों के टिकट कंफर्म कर दिए हैं. जबकि अभी 40 वार्डों के दावेदार इंतजार में ही हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की बोगी के एक भी टिकट फाइनल नहीं हुए हैं. इसके अलावा बीजेपी की ओर से पिलानी विधानसभा के भी 6 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. लेकिन विशाल नगर पालिका के लिए न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी ने सूची जारी की है. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि नामांकन से कितने समय पहले इनको टिकट मिल पाता है.

भाजपा की बोगी में केवल 20 के टिकट कंफर्म, कांग्रेस खाली

यह भी पढ़ेंः सिरोही में बड़ा हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई कार, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

बीजेपी से इनको मिला है टिकट-

  • वार्ड 1 से लालचंद नायक
  • वार्ड 2 से शौकत अली
  • वार्ड 15 से श्रीमती सुमित्रा तेतरवाल
  • वार्ड 7 से श्रीमती कल्पना सिहाग
  • वार्ड 8 से श्रीमती सुमन पूनिया
  • वार्ड 10 से श्रीमती सुमन जानू
  • वार्ड 12 से प्रमोद बुड़ानिया
  • वार्ड 15 से श्रीमती नीलम
  • वार्ड 22 से रामनिवास
  • वार्ड 23 से श्रीमती सरोज
  • वार्ड 24 से श्रीमती अनीता अग्रवाल
  • वार्ड 19 से श्रीमती सविता खंडेलिया
  • वार्ड 30 से घनश्याम गुप्ता
  • वार्ड 39 से श्रीमती शिखा शर्मा
  • वार्ड 41 से सदीक अली
  • वार्ड 48 से श्रीमती सुधा पवार
  • वार्ड 49 से चंद्रभान खाजपुरिया
  • वार्ड 51 से बुधराम सैनी
  • वार्ड 52 से सत्यनारायण सैनी
  • वार्ड 53 से विजय सैनी
  • इनको मिला है पिलानी नगर पालिका से टिकट
  • वार्ड 2 से श्रीमती सुमनकवंर
  • वार्ड 7 से घनश्याम मेघवाल
  • वार्ड 9 से विक्रम रोहिल्ला
  • वार्ड 19 से राजकुमार
  • वार्ड 31 से धर्मेंदर नेहरा
  • वार्ड 35 सावित्री सैनी
Intro:


Body:झुंझुनू। नगर परिषद झुंझुनू के लिए भाजपा की ओर से देर रात्रि जारी सूची में केवल 20 वार्डों के टिकट कंफर्म किए गए हैं जबकि अभी 40 वार्डों के दावेदार इंतजार में ही हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की बोगी के एक भी टिकट फाइनल नहीं हुए हैं इसके अलावा भाजपा की ओर से पिलानी विधानसभा के भी 6 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लेकिन विशाल नगर पालिका के लिए ना तो कांग्रेस और ना ही भाजपा ने सूची जारी की है अब देखने वाली बात है कि नामांकन से कितने समय पहले इनको टिकट मिल पाता है।

इनको मिला है भाजपा से झुंझुनू नगर परिषद वार्ड
वार्ड 1 से लालचंद नायक, वार्ड 2 से शौकत अली, वार्ड 15 से श्रीमती सुमित्रा तेतरवाल, वार्ड 7 से श्रीमती कल्पना सिहाग, वार्ड 8 से श्रीमती सुमन पूनिया, वार्ड 10 से श्रीमती सुमन जानू, वार्ड 12 से प्रमोद बुडानिया, वार्ड 15 से श्रीमती नीलम, वार्ड 22 से रामनिवास, वार्ड 23 से श्रीमती सरोज, वार्ड 24 से श्रीमती अनीता अग्रवाल, वार्ड 19 से श्रीमती सविता खंडेलिया, वार्ड 30 से घनश्याम गुप्ता, वार्ड 39 से श्रीमती शिखा शर्मा, वार्ड 41 से सदीक अली, वार्ड 48 से श्रीमती सुधा पवार, वार्ड 49 से चंद्रभान खाजपुरिया, वार्ड 51 से बुधराम सैनी, वार्ड 52 से सत्यनारायण सैनी, वार्ड 53 से विजय सैनी।

इसको मिला है पिलानी नगरपालिका से टिकट

वार्ड 2 से श्रीमती सुमनकवंर, वार्ड 7 से घनश्याम मेघवाल, वार्ड 9 से विक्रम रोहिल्ला, वार्ड 19 से राजकुमार, वार्ड 31 से धर्मेंदर नेहरा व वार्ड 35 सावित्री सैनी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.