ETV Bharat / state

झुंझुनू: पंचायत पुनर्गठन के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

झुंझुनू में कई पंचायत समितियों का पुर्नगठन किया गया है. जिसमें नवसृजित ग्राम पंचायत दोबड़ा पंचायत को पंचायत मुख्यालय बनाया गया है. लेकिन, ग्रामीणों का कहना है कि दोबड़ा पंचायत अन्य गांव से दूर है और बिजोली बीच का गांव है. जिसके लिए ग्रामीणों को सिर्फ 3 किमी की दूरी तय करनी होगी. इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि बिजोली को पंचायत मुख्यालय बनाया जाए.

jhunjhunu latest news,ग्राम पंचायत दोबड़ा,  बिजोली ग्राम पंचायत
झुंझुनू में बिजोली को बनाया जाए मुख्यालय
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 6:20 PM IST

झुंझुनू. जिले की 10 पंचायत समितियों में कई पंचायतों का पुनर्गठन हुआ है. ऐसे में जगह-जगह से विरोध की आवाजें भी आने लगी हैं. प्रशासन की ओर से आपत्तियां मांगी गई है लेकिन लोक दल बदल के साथ प्रदर्शन कर अपनी आपत्तियां दर्ज करने के साथ-साथ लोग विरोध भी कर रहे हैं.

इस बीच नवसृजित ग्राम पंचायत दोबड़ा के बारे में ग्रामीणों की मांग है कि उक्त नवसृजित ग्राम पंचायत दोबड़ा की जगह बिजोली को मुख्यालय रखा जाए. क्योंकि बिजोली नवसृजित ग्राम पंचायत के बीच का गांव है. उक्त नई पंचायत का मुख्यालय बिजोली को बनाया जाता है तो इसमें कोई भी गांव दूरदराज नहीं रहेगा और ग्राम बिजोली सभी गांव के बीच में है.

झुंझुनू में बिजोली को बनाया जाए मुख्यालय

पढ़ें- पंचायत चुनाव के रोचक तथ्यः कहीं ननद-भाभी मैदान में तो, कहीं वार्ड पंच का निर्विरोध निर्वाचन

दूरी की है बड़ी समस्या

ग्राम दोबड़ा से ग्राम बास बिजोली की दूरी 8 किलोमीटर है. ग्राम बिजोली को पंचायत का मुख्यालय बनाया जाता है तो सभी गांव की दूरी लगभग 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आएगी .यदि ग्राम दोबड़ा को पंचायत मुख्यालय बनाया जाता है तो सभी गांव को कम से कम 8 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ेगी. जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इन्हीं समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई है कि नवसृजित ग्राम पंचायत दोबड़ा को बदल कर बिजोली को मुख्यालय बनाया जाए.

झुंझुनू. जिले की 10 पंचायत समितियों में कई पंचायतों का पुनर्गठन हुआ है. ऐसे में जगह-जगह से विरोध की आवाजें भी आने लगी हैं. प्रशासन की ओर से आपत्तियां मांगी गई है लेकिन लोक दल बदल के साथ प्रदर्शन कर अपनी आपत्तियां दर्ज करने के साथ-साथ लोग विरोध भी कर रहे हैं.

इस बीच नवसृजित ग्राम पंचायत दोबड़ा के बारे में ग्रामीणों की मांग है कि उक्त नवसृजित ग्राम पंचायत दोबड़ा की जगह बिजोली को मुख्यालय रखा जाए. क्योंकि बिजोली नवसृजित ग्राम पंचायत के बीच का गांव है. उक्त नई पंचायत का मुख्यालय बिजोली को बनाया जाता है तो इसमें कोई भी गांव दूरदराज नहीं रहेगा और ग्राम बिजोली सभी गांव के बीच में है.

झुंझुनू में बिजोली को बनाया जाए मुख्यालय

पढ़ें- पंचायत चुनाव के रोचक तथ्यः कहीं ननद-भाभी मैदान में तो, कहीं वार्ड पंच का निर्विरोध निर्वाचन

दूरी की है बड़ी समस्या

ग्राम दोबड़ा से ग्राम बास बिजोली की दूरी 8 किलोमीटर है. ग्राम बिजोली को पंचायत का मुख्यालय बनाया जाता है तो सभी गांव की दूरी लगभग 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आएगी .यदि ग्राम दोबड़ा को पंचायत मुख्यालय बनाया जाता है तो सभी गांव को कम से कम 8 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ेगी. जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इन्हीं समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई है कि नवसृजित ग्राम पंचायत दोबड़ा को बदल कर बिजोली को मुख्यालय बनाया जाए.

Intro:सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर पंचायत चुनाव की आहट सुनाई दे रही है लेकिन इसके साथ ही पुनर्गठन के मामले में विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। पंचायत पुनर्गठन में कई गांव के लोग यह बता रहे हैं कि पहले उनका पंचायत मुख्यालय कम दूर पड़ता था लेकिन पुनर्गठन में इसकी दूरी बढ़ गई है और इसकी वजह से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।


Body:झुंझुनू। जिले की 10 पंचायत समितियों में कई पंचायतों का पुनर्गठन हुआ है ,ऐसे में जगह-जगह से विरोध की आवाजें भी आने लगी हैं। प्रशासन की ओर से आपत्तियां मांगी गई है लेकिन लोक दल बदल के साथ प्रदर्शन कर अपनी आपत्तियां दर्ज करने के साथ-साथ विरोध भी कर रहे हैं। इस बीच नवसृजित ग्राम पंचायत दोबड़ा पंचायत के बारे में ग्रामीणों की मांग है कि उक्त नवसृजित ग्राम पंचायत दोबड़ा की जगह बिजोली को मुख्यालय रखा जावे। क्योंकि बिजोली नवसृजित ग्राम पंचायत का बीच का गांव है। उक्त नई पंचायत का मुख्यालय बिजोली को बनाया जाता है तो इसमें कोई भी गांव दूरदराज नहीं रहेगा और ग्राम बिजौली सभी गांव के बीच में है।


दूरी की है बड़ी समस्या



ग्राम दोबड़ा से ग्राम बास बिजोली की दूरी 8 किलोमीटर है। ग्राम बिजौली का पंचायत का मुख्यालय बनाया जाता है तो सभी गांव की दूरी लगभग 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आएगी ।यदि ग्राम दोबड़ा को पंचायत मुख्यालय बनाया जाता है तो सभी गांव को कम से कम 8 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ेगी। जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन्हीं समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें नवसृजित ग्राम पंचायत दोबड़ा को बदल कर बिजौली को बनाया जाए।

बाइट
रमाकांत बांगरवा ग्रामीण




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.