ETV Bharat / state

झुंझुनू : कोरोना की लड़ाई में शामिल हुए भामाशाह, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से बचेगी लोगों की जिंदगी - राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

झुंझुनू जिले में कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान के लिए मच रही अफरा-तफरी को दूर करने के लिए जिले के भामाशाह, उद्यमी और प्रवासियों को आगे आए हैं. इस सहयोग से बड़ी संख्या में कोविड-19 पीड़ित लोगों को लाभ मिलेगा.

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:11 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान के लिए मच रही अफरा-तफरी को दूर करने के लिए जिले के भामाशाह, उद्यमी और प्रवासियों को आगे आए हैं. ये लोग अपनी गाढ़ी कमाई में से जिले के लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों सहित जान बचाने के काम आने वाले विभिन्न उपकरण खरीदकर उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी के चलते पिछले तीन दिन से जिले में रोजाना जरूरी उपकरण आ रहे हैं.

वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोविड-19 में लोगों की त्वरित मदद के लिए भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध उद्यमी राजेंद्र भांबू ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए. जयपुर फुट यूएस चेयरमैन प्रेम भंडारी की प्रेरणा से भांबू ने पीडि़तजनों की सेवार्थ यह सहयोग किया है. भांबू के निजी प्रवक्ता मूलचंद झाझडिय़ा ने बताया कि इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. जुगलाल सिंह बुडानिया, डॉ. दीपक शिवरायन, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, नर्सिंग स्टाफ सुमन चाहर सहित स्वास्थ्य केंद्र बगड़ के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे. जिस पर सीएचसी प्रभारी डॉ जुगलालसिंह एवं सीएचसी परिवार ने इस सहयोग के लिए राजेंद्र भांबू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से बड़ी संख्या में कोविड-19 पीड़ित लोगों को लाभ मिलेगा.

मुंबई प्रवासी भामाशाह गोपाल बरासिया ने सामजिक संस्था सूरजगढ़ जन सतर्कता समिति में 60 वेपोराइजर व चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें और भिजवाई हैं. समिति अध्यक्ष बाबूलाल डीडवाणिया व मंत्री मास्टर रामनरेश ने बताया कि बरासिया द्वारा पूर्व में समिति को प्रदान की गई दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें कोरोना महामारी में पीडि़त रोगियों को निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं. वहीं मलसीसर के सूरत प्रवासी संतोष हाकिम ने भी एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेजी हैं.

ये भी पढ़ें: मनचले वकील का मन फिरा...युवती की बना रहा था वीडियो, देखते ही चप्पल से कर दी धुनाई

अंबुजा सीमेंट समूह के चेयरपर्सन नरोत्तम सेखसरिया द्वारा संचालित गिन्निदेवी सत्यनारायण सेखसरिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने पांच ऑक्सीजन कांसन्ट्रेटर मशीनें भेंट की. ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि सतीश शर्मा ओजटूवाला ने नगरपालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी, बीसीएमओ डॉ. संत कुमार जांगिड़ और सीएचसी प्रभारी डॉ. नितेश जांगिड़ को ये मशीनें भेंट की.

सेखसरिया हवेली में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसआर चाहर के सानिध्य में हुए संक्षिप्त कार्यक्रम में पार्षद सतपाल जांगिड़, देवेंद्र सैनी, आशुतोष पारीक मोंटू, पुनीत लाटा मौजूद रहें. पालिकाध्यक्ष सैनी और बीसीएमओ डॉ. जांगिड़ ने उद्योगपति सेखसरिया का आभार जताया है.

झुंझुनू. जिले में कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान के लिए मच रही अफरा-तफरी को दूर करने के लिए जिले के भामाशाह, उद्यमी और प्रवासियों को आगे आए हैं. ये लोग अपनी गाढ़ी कमाई में से जिले के लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों सहित जान बचाने के काम आने वाले विभिन्न उपकरण खरीदकर उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी के चलते पिछले तीन दिन से जिले में रोजाना जरूरी उपकरण आ रहे हैं.

वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोविड-19 में लोगों की त्वरित मदद के लिए भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध उद्यमी राजेंद्र भांबू ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए. जयपुर फुट यूएस चेयरमैन प्रेम भंडारी की प्रेरणा से भांबू ने पीडि़तजनों की सेवार्थ यह सहयोग किया है. भांबू के निजी प्रवक्ता मूलचंद झाझडिय़ा ने बताया कि इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. जुगलाल सिंह बुडानिया, डॉ. दीपक शिवरायन, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, नर्सिंग स्टाफ सुमन चाहर सहित स्वास्थ्य केंद्र बगड़ के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे. जिस पर सीएचसी प्रभारी डॉ जुगलालसिंह एवं सीएचसी परिवार ने इस सहयोग के लिए राजेंद्र भांबू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से बड़ी संख्या में कोविड-19 पीड़ित लोगों को लाभ मिलेगा.

मुंबई प्रवासी भामाशाह गोपाल बरासिया ने सामजिक संस्था सूरजगढ़ जन सतर्कता समिति में 60 वेपोराइजर व चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें और भिजवाई हैं. समिति अध्यक्ष बाबूलाल डीडवाणिया व मंत्री मास्टर रामनरेश ने बताया कि बरासिया द्वारा पूर्व में समिति को प्रदान की गई दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें कोरोना महामारी में पीडि़त रोगियों को निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं. वहीं मलसीसर के सूरत प्रवासी संतोष हाकिम ने भी एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेजी हैं.

ये भी पढ़ें: मनचले वकील का मन फिरा...युवती की बना रहा था वीडियो, देखते ही चप्पल से कर दी धुनाई

अंबुजा सीमेंट समूह के चेयरपर्सन नरोत्तम सेखसरिया द्वारा संचालित गिन्निदेवी सत्यनारायण सेखसरिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने पांच ऑक्सीजन कांसन्ट्रेटर मशीनें भेंट की. ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि सतीश शर्मा ओजटूवाला ने नगरपालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी, बीसीएमओ डॉ. संत कुमार जांगिड़ और सीएचसी प्रभारी डॉ. नितेश जांगिड़ को ये मशीनें भेंट की.

सेखसरिया हवेली में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसआर चाहर के सानिध्य में हुए संक्षिप्त कार्यक्रम में पार्षद सतपाल जांगिड़, देवेंद्र सैनी, आशुतोष पारीक मोंटू, पुनीत लाटा मौजूद रहें. पालिकाध्यक्ष सैनी और बीसीएमओ डॉ. जांगिड़ ने उद्योगपति सेखसरिया का आभार जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.