झुंझुनू. जिले में कोविड 19 के संक्रमण के रोके जाने और मंडी के काम काज को सुचारू रूप से चलाने के संबंध में कृषि उपज मंडी समिति की ओर से लॉकडाउन के दूसरे चरण में कुछ नए फैसले किए गए हैं. इसके अनुसार मंडी में किसी भी प्रकार की फल और सब्जी की खुदरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. कोई भी व्यक्ति खुदरा खरीद के लिए मंडी प्रांगण में नहीं आए. सभी व्यापारी अपनी दुकान पर आने वाले व्यक्तियों से सामाजिक दूरी बनाये रखेगें और दुकान के सामने व्यक्तियों के खडे होने के लिए एक-एक मीटर की दुरी पर स्थान चिन्हिकरण किया गया है.
प्रत्येक दुकान पर केवल मालिक, एक मुन्नीम और दो पलदार ही रहेंगे. इसके अतिरिक्त अनावश्यक भीड़ नहीं हो इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखा जाएगा. मंडी प्रांगण में प्रवेश से पहले हाथ धोए या प्रवेश द्वार पर हाथों को सेनेटाइजेशन करके ही मंडी प्रागंण में प्रवेश की इजाजत मिलेगी. गौरतलब है कि इससे पहले शहर के लोग भी सुबह जल्दी जाकर मंडी में फल और सब्जी आदि की खरीदारी करते थे और इससे अच्छी खासी भीड़ लग जाती थी. इससे कहीं ना कहीं कोरोना के संक्रमण की आशंका हो रही थी.
पढ़ेंः जोधपुर में 118 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, एएनएम भी संक्रमित
एसएमएस से जान सकेंगे बिक्री की तारीख...
किसानों की फसल क्रय करने के लिए कृषि प्रसंस्करण ईकाईयों और मंडी क्षेत्र के व्यापारियों को सीधी खरीद के अनुज्ञापत्र जारी किये गये है. वहां पर कृषक सामाजिक दूरी बनातें हुए और मास्क लगाकर अपना माल विक्रय कर सकते हैं. इसके साथ ही व्यापारी भी सामाजिक दूरी, मास्क और सेनेटाइजेशन का ध्यान रखेंगे.