झुंझुनू. ऑनलाइन ठगी व एटीएम को स्कैन कर भोले-भाले लोगों के पैसे निकालने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एटीएम कार्ड स्कैन करने में माहिर है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. कई और मामलों से पर्दा उठने की संभावना है. एटीएम स्कैन करके ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के इस व्यक्ति को पुलिस ने हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार किया है. झुंझुनू पुलिस आरोपी की पिछले एक साल से तलाश कर रही थी.
पढे़ं: आरोपी महिला RAS पिंकी मीणा को शादी करने के लिए मिली अंतरिम जमानत
पूछताछ में अपराधी ने अपना नाम राजू बताया है. जिसने झुंझुनू समेत सीकर, सालासर, खाटू श्याम और अन्य कई जगह धोखे से लोगों के एटीएम को स्कैन करके चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पहल ही गिरफ्तार कर चुकी है.
अलवर में 3 बदमाशों के पास से 59 एटीएम बरामद
अलवर में चोपानकी थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 59 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी एटीएम कार्ड से स्वैप डिवाइस के माध्यम से डाटा कॉपी करते थे और लोगों को चूना लगाते थे. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.