ETV Bharat / state

Special: युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने फौजी अशोक, सेना भर्ती के लिए दे रहे फ्री ट्रेनिंग

देश भर में सैनिक बाहुल्य क्षेत्र के नाम से मशहूर शेखावाटी का सूरजगढ़ इन दिनों खासा चर्चा में है. दरअसल, फौजी अशोक कुमार छुट्टियां लेकर काकोड़ा गांव के युवाओं को सेना भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. इतना हीं नहीं फौजी अशोक हर सप्ताह इन युवाओं का शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा दोनों की तैयारी भी करवा रहे हैं.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
फौजी अशोक युवाओं के लिए बना प्रेरणास्रोत
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:56 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). वीरों की धरती कहे जानी वाली शेखावाटी ने देश को कई सपूत दिए, जिन्होंने सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए. सेना में सबसे अधिक जवान भी यही से ही आते हैं. कहा जाता है कि शेखावाटी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां के हर गांव, हर गली और हर घर से सैनिक मिल जाएंगे. सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करने का जज्बा यहां के युवाओं में कूट-कूट कर भरा हुआ है. इसी जज्बे के कारण इन दिनों झुंझुनू जिले में स्थित सूरजगढ़ खासा चर्चा में है.

फौजी अशोक युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत

दरअसल, सूरजगढ़ पंचायत समिति के काकोड़ा गांव का खेल मैदान भी आजकल सेना का ट्रेनिंग कैम्प नजर आ रहा है. इस खेल मैदान में हर रोज सुबह-शाम सैकड़ों युवक ही नहीं बल्कि युवतियां भी आपको अभ्यास करते दिख जाएंगे. इसके पीछे का कारण है कि सेना में तैनात गांव के ही एक जवान अशोक कुमार इन दिनों छुट्टी लेकर अपने घर पर आए हैं. इस बीच क्षेत्र के युवाओं का जोश देखकर उन्हें सेना के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं. इसके साथ ही इस खेल मैदान में कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पूर्णतया ध्यान रखा जा रहा है.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
निशुल्क है ये ट्रेनिंग कैम्प

पढ़ें- स्पेशल: 'वेस्ट को बेस्ट' बनाने का नायाब तरीका...बिना लागत तैयार कर दिए 2 हजार नीम के पौधे

बता दें कि जवान अशोक कुमार 12वीं बटालियन गार्ड पोखरण में हवलदार के पद पर सेना ट्रेनिंग सेंटर में कार्य कर चुके हैं. जवान द्वारा हर सुबह 4 बजे से 7 बजे तक युवाओं को सेना भर्ती के लिए निशुल्क प्रतिक्षण दिया जाता है. इस अभ्यास कैंप में इन युवाओं को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्सी चढ़ना जैसी तैयारियां करवाई जा रही है. इसके साथ ही क्षेत्र के युवकों की ही भांति युवतियों में भी सेना भर्ती का जज्बा देखने को मिल रहा है. इस खेल में युवतियां भी काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
रोजाना दिया जाता है युवाओं को प्रशिक्षण

इस बीच युवतियों में सेना भर्ती को लेकर उत्साह को देखते हुए शारीरिक टीचर शर्मिला डैला ने भी खेल मैदान पर आकर प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. जवान अशोक की ओर से 5 जुलाई से शुरू किए गए इस अभ्यास में अब सहयोग के लिए कई पूर्व सैनिकों के साथ-साथ गांव के भामाशाह भी आने लगे है.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
लड़कियों को भी दी जाती है ट्रेनिंग

इतना ही नहीं ग्रामीणों की ओर से इस खेल मैदान के लिए लाइटों के साथ-साथ कई और भी संसाधन उपलब्ध कराए गए है. इसके चलते अब जवान अशोक क्षेत्र के युवाओं को शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा का भी अभ्यास करवाया जा रहा है. इसके लिए हर सप्ताह युवाओं के परीक्षा का आयोजन होता है. ताकि सेना भर्ती के लिए युवाओं का आंकलन कर बेहतर तरीके से उनकी तैयारी करवाई जा सके.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). वीरों की धरती कहे जानी वाली शेखावाटी ने देश को कई सपूत दिए, जिन्होंने सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए. सेना में सबसे अधिक जवान भी यही से ही आते हैं. कहा जाता है कि शेखावाटी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां के हर गांव, हर गली और हर घर से सैनिक मिल जाएंगे. सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करने का जज्बा यहां के युवाओं में कूट-कूट कर भरा हुआ है. इसी जज्बे के कारण इन दिनों झुंझुनू जिले में स्थित सूरजगढ़ खासा चर्चा में है.

फौजी अशोक युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत

दरअसल, सूरजगढ़ पंचायत समिति के काकोड़ा गांव का खेल मैदान भी आजकल सेना का ट्रेनिंग कैम्प नजर आ रहा है. इस खेल मैदान में हर रोज सुबह-शाम सैकड़ों युवक ही नहीं बल्कि युवतियां भी आपको अभ्यास करते दिख जाएंगे. इसके पीछे का कारण है कि सेना में तैनात गांव के ही एक जवान अशोक कुमार इन दिनों छुट्टी लेकर अपने घर पर आए हैं. इस बीच क्षेत्र के युवाओं का जोश देखकर उन्हें सेना के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं. इसके साथ ही इस खेल मैदान में कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पूर्णतया ध्यान रखा जा रहा है.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
निशुल्क है ये ट्रेनिंग कैम्प

पढ़ें- स्पेशल: 'वेस्ट को बेस्ट' बनाने का नायाब तरीका...बिना लागत तैयार कर दिए 2 हजार नीम के पौधे

बता दें कि जवान अशोक कुमार 12वीं बटालियन गार्ड पोखरण में हवलदार के पद पर सेना ट्रेनिंग सेंटर में कार्य कर चुके हैं. जवान द्वारा हर सुबह 4 बजे से 7 बजे तक युवाओं को सेना भर्ती के लिए निशुल्क प्रतिक्षण दिया जाता है. इस अभ्यास कैंप में इन युवाओं को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्सी चढ़ना जैसी तैयारियां करवाई जा रही है. इसके साथ ही क्षेत्र के युवकों की ही भांति युवतियों में भी सेना भर्ती का जज्बा देखने को मिल रहा है. इस खेल में युवतियां भी काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
रोजाना दिया जाता है युवाओं को प्रशिक्षण

इस बीच युवतियों में सेना भर्ती को लेकर उत्साह को देखते हुए शारीरिक टीचर शर्मिला डैला ने भी खेल मैदान पर आकर प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. जवान अशोक की ओर से 5 जुलाई से शुरू किए गए इस अभ्यास में अब सहयोग के लिए कई पूर्व सैनिकों के साथ-साथ गांव के भामाशाह भी आने लगे है.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
लड़कियों को भी दी जाती है ट्रेनिंग

इतना ही नहीं ग्रामीणों की ओर से इस खेल मैदान के लिए लाइटों के साथ-साथ कई और भी संसाधन उपलब्ध कराए गए है. इसके चलते अब जवान अशोक क्षेत्र के युवाओं को शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा का भी अभ्यास करवाया जा रहा है. इसके लिए हर सप्ताह युवाओं के परीक्षा का आयोजन होता है. ताकि सेना भर्ती के लिए युवाओं का आंकलन कर बेहतर तरीके से उनकी तैयारी करवाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.