झुंझुनू. जिले के राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में शनिवार को आशा सहयोगिनियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल आशा सहयोगिनियों को कोरोना वैक्सीन और पोलियों टीकाकरण को लेकर होने वाली मीटिंग का हवाला देकर राजकीय अस्पताल बुलाया गया था. इस दौरान वहां पर करीब 250 से 300 आशा सहयोगिनी एकत्रित हो गई.
इन आशा सहयोगिनियों ने वेतन बढ़ाने और स्थायीकरण करने की मांग की, लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से उन्हें उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया. इस दौरान कुछ आशा सहयोगिनियों ने हस्ताक्षर कर दिए, लेकिन बड़ी संख्या में आशा सहयोगिनियों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
आशा सहयोगिनियों ने उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद वे नारेजबाजी करती हुई जिला कलक्ट्रेट पहुंच गई. गौरतलब है कि जयपुर में भी आशा सहयोगिनी लगातार अपने वेतन भत्ते बढ़ाने की मांग कर रही है.
पढ़ें- 3 दिन से लापता सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता, तलाश के लिए नेवी के स्पेशल मार्कोस कमांडो पहुंचे जोधपुर
उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पर कर्मचारियों की सुध नहीं लेने का आरोप लगाया. संघ की ब्लॉक अध्यक्ष बिमला देवी ने बताया कि उनकी मांग है कि उन्हें स्थायी किया जाए. उनका वेतन बढ़ाया जाए. साथ ही कौशल्या देवी पर दर्ज हुआ मुकदमा वापस लिया जाए. इन सब मांगों का समाधान पहले किया जाए. आशा सहयोगिनियों ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं माने जाने पर कार्य बहिष्कार करेंगे.