ETV Bharat / state

स्काउट गाइड की एक और अनूठी पहल, जिम्मेदारों को साथ लेकर किया सड़क सुरक्षा पर वेबीनार का आयोजन - झुंझुनूं मे सड़क दुर्घटना से बचाव

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशों की पालना में राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के विषय पर वेबीनार का आयोजन किया. सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि वेबीनार में सीओ गाइड सुभिता गिल ने सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियत्रंण की उपादेयता पर विस्तार से जानकारी दी.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
सड़क सुरक्षा पर वेबीनार का आयोजन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 12:06 PM IST

झुंझुनूं. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशों की पालना में राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के विषय पर वेबीनार का आयोजन किया. सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि वेबीनार में सीओ गाइड सुभिता गिल ने सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियत्रंण की उपादेयता पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सभी का आभार करते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसलिए सड़क सुरक्षा के महत्व को जीवन में ध्यान रखें.

वेबीनार के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता जिला परिवहन अधिकारी मक्खनलाल जांगिड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग झुंझुनू द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में एक सर्वे के अनुसार 4 लाख पच्चास हजार दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें एक लाख पच्चास हजार लोग प्रतिवर्ष मरते हैं.

इसी प्रकार राजस्थान प्रदेश में प्रतिवर्ष 10 हजार लोग जान गंवाते हैं. ठीक इसी प्रकार झुंझुनू जिले के 230 लोग प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क पर चलने के लिए कानून के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए. इसके लिए दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें और ड्राइविंग लाइसेन्स अनिवार्य रूप से होना जरूरी है.

वाहन निर्धारित गति में चलाऐं, सड़क के बांयी तरफ चलें, वाहन चलाते समय सजग रहें, यातायात चिन्हों का उपयोग करें, वाहन चलाते समय दूसरों का भी ध्यान रखे, इस प्रकार अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाऐं नहीं होगी. सजगता ही सड़क दुर्घटना का बचाव कर सकती है. उन्होंने महिलाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण बताई है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर-भरतपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति की सरकार के साथ बैठक, मुकदमे वापस लेने और भर्ती प्रक्रिया में नियमों की पालना का दिया आश्वासन

वेबीनार में जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रहलाद राय जांगिड़ ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना के साथ-साथ अपने वाहन की भी समय -समय पर सर्विस कराते रहे, वाहन को चुस्त दूरस्त रखे तथा स्पीड ब्रेकर एवं धुमावदार मोड़ में वाहनों की गति धीमी रखे, सुरक्षित वाहनों में ही यात्रा करें. इस अवसर पर स्काउट गाइड बीकानेर मंडल के उपप्रधान रामचन्द्र तुलस्यान ने बताया कि जीवन अनमोल है, इसे सडक़ दुर्घटना से बचाएं. सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि वाहन चलाते समय अपने आपको बचाकर अन्य लोगों की जिन्दगी भी बचानी चाहिए. वेबीनार को अलसीसर सहायक सचिव द्वारका प्रसाद शर्मा, खेतड़ी की गाइड कैप्टेन मोना सिंह ने भी संबोधित किया.

झुंझुनूं. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशों की पालना में राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के विषय पर वेबीनार का आयोजन किया. सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि वेबीनार में सीओ गाइड सुभिता गिल ने सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियत्रंण की उपादेयता पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सभी का आभार करते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसलिए सड़क सुरक्षा के महत्व को जीवन में ध्यान रखें.

वेबीनार के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता जिला परिवहन अधिकारी मक्खनलाल जांगिड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग झुंझुनू द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में एक सर्वे के अनुसार 4 लाख पच्चास हजार दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें एक लाख पच्चास हजार लोग प्रतिवर्ष मरते हैं.

इसी प्रकार राजस्थान प्रदेश में प्रतिवर्ष 10 हजार लोग जान गंवाते हैं. ठीक इसी प्रकार झुंझुनू जिले के 230 लोग प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क पर चलने के लिए कानून के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए. इसके लिए दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें और ड्राइविंग लाइसेन्स अनिवार्य रूप से होना जरूरी है.

वाहन निर्धारित गति में चलाऐं, सड़क के बांयी तरफ चलें, वाहन चलाते समय सजग रहें, यातायात चिन्हों का उपयोग करें, वाहन चलाते समय दूसरों का भी ध्यान रखे, इस प्रकार अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाऐं नहीं होगी. सजगता ही सड़क दुर्घटना का बचाव कर सकती है. उन्होंने महिलाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण बताई है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर-भरतपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति की सरकार के साथ बैठक, मुकदमे वापस लेने और भर्ती प्रक्रिया में नियमों की पालना का दिया आश्वासन

वेबीनार में जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रहलाद राय जांगिड़ ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना के साथ-साथ अपने वाहन की भी समय -समय पर सर्विस कराते रहे, वाहन को चुस्त दूरस्त रखे तथा स्पीड ब्रेकर एवं धुमावदार मोड़ में वाहनों की गति धीमी रखे, सुरक्षित वाहनों में ही यात्रा करें. इस अवसर पर स्काउट गाइड बीकानेर मंडल के उपप्रधान रामचन्द्र तुलस्यान ने बताया कि जीवन अनमोल है, इसे सडक़ दुर्घटना से बचाएं. सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि वाहन चलाते समय अपने आपको बचाकर अन्य लोगों की जिन्दगी भी बचानी चाहिए. वेबीनार को अलसीसर सहायक सचिव द्वारका प्रसाद शर्मा, खेतड़ी की गाइड कैप्टेन मोना सिंह ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.