झुंझुनू. जिले में इटली से लौटे दंपत्ति और बच्ची के पॉजिटिव पाए जाने के 5 दिन बाद एक अन्य पॉजिटिव केस मिला है. झुंझुनू के वार्ड नंबर 35 निवासी यह व्यक्ति 15 मार्च को दुबई से आया था. हालांकि इसमें सुकून देने वाली बात यह है कि व्यक्ति ने अपने आप को घर में रखा था. ऐसे में प्रशासन ने उसके साथ ही 6 घरवालों के सैंपल लिए हैं. वहीं, पॉजिटिव मरीज को बीडीके अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
शहर में लगातार 5वें दिन भी लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. 4 दिन से कोई भी केस नहीं आने से ऐसा लग रहा था कि अब जनता को घरों में रखना थोड़ा मुश्किल होगा और वह किसी ने किसी काम से जरूर बाहर निकलने का प्रयास करेंगे. लेकिन इस बीच एक और अन्य पॉजिटिव केस आने से शहर के लोग अब भी बाहर नहीं दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- जनता कर्फ्यू : घंटी, थाली और ताली बजा 'कोरोना वीरों' का जताया आभार
जनता खुद कर रही है सहयोग
जिले के सबसे बड़े भगवान दास खेतान हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि संकट की इस घड़ी में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है, लोग जानकारियां दे रहे हैं और जिनकी भी ट्रेवल हिस्ट्री है, उनको पहले लोग खुद घरों में रहने के लिए कह रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर उनमें किसी भी तरह का लक्षण पाए जाने पर सीधा हॉस्पिटल को सूचित किया जा रहा है. जनता के सहयोग से हमारा यही प्रयास है कि कोरोना पॉजिटिव की कड़ी नहीं बन पाए.