झुंझुनू. आधा नवंबर बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस कर्मियों को 2 माह का वेतन नहीं मिल पाया है. इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी एसोसिएशन ने एंबुलेंस के उपर काला झंडा लगाकर और खुद काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है.
वहीं एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजू निवाई ने बताया कि आगे भी सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके इएमआरआई ने कार्मिकों को वेतन ट्रांसफर नहीं किया तो 108 के जयपुर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से कंपनी को पैसे देने के बाद भी कंपनी ने कार्मिकों को वेतन नहीं दिया है.
जानकारी के अनुसार सरकार ने कंपनी को दीपावली से पहले 13 करोड़ तथा 14 नवंबर को 7 करोड़ रुपए दिए. जबकि कंपनी कार्मिकों को वेतन नहीं दे रही है. इस वर्ष मार्च से लगातार वेतन देने में कोताही बरती जा रही है. समय पर वेतन न दिए जाने से अल्प वेतनभोगी कार्मिकों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है.