ETV Bharat / state

झुंझुनू: कोरोना को लेकर लोगों ने दिखाई लापरवाही तो प्रशासन ने भी बरती सख्ती

झुंझुनू में कोरोना केसों में बढ़ोतरी के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की और उसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से दो शिक्षण संस्थानों को नगर परिषद के कर्मचारियों ने सीज कर दिया है.

jhunjhun news,  rajasthan news
झुंझुनू में कोरोना केस
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:43 PM IST

झुंझुनू. देशभर में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना की दूसरी लहर में केस पहले से ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बेतहाशा संक्रमण फैल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक राज्य में जगह-जगह सरकार की तरफ से कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं. जहां पर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है. कोरोना की वैक्सीन आने के बाद से लोगों में अब इस गंभीर बीमारी को लेकर डर खत्म होता दिखाई दे रहा है.

पढे़ं: Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2236 नए मामले, 13 मरीजों की हुई मौत

झुंझुनू में कोरोना के नियमों की अवहेलना होते देख नगर परिषद ने सख्त कदम उठाए हैं. नगर परिषद की ईओ अनीता खीचड़ ने बताया है कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से दो शिक्षण संस्थानों को नगर परिषद के कर्मचारियों ने सीज कर दिया है. साथ ही एक दुकान जो रेस्टोरेंट बनाकर चलाई जा रही थी उसमें भी कोविड के नियमों कि पालना नहीं की जा रही थी उसको भी प्रशासन ने सीज कर दिया है.

झुंझुनू में कोरोना केस

अनीता खीचड़ ने जनता से अपील की कि वो बेवजह घर से बाहर ना निकलें और मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सीज किया गया शिक्षण संंस्थान और दुकान अगले 24 घंटे के लिए सीज रहेंगी.

कोरोना गाइडलाइन के पालना करवाने कलेक्टर और एसपी उतरे मैदान में

कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. जिला कलेक्टर उमरदीन खान प्रशासनिक अमले के साथ खुद झुंझुनू की सड़कों पर निकले और लोगों से मास्क लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने को लोग केवल औपचारिकता नहीं समझे, बल्कि इसके महत्व को समझें. कलेक्टर खान ने बीडीके अस्पताल के सामने संचालित मेडिकल दुकान के संचालकों से कहा कि वे आवश्यक रूप से स्वयं मास्क पहने तथा बिना मास्क के आने वाले ग्राहक को सामान की बिक्री नहीं करें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कलेक्टर और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रात में बैठक ली.

झुंझुनू. देशभर में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना की दूसरी लहर में केस पहले से ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बेतहाशा संक्रमण फैल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक राज्य में जगह-जगह सरकार की तरफ से कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं. जहां पर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है. कोरोना की वैक्सीन आने के बाद से लोगों में अब इस गंभीर बीमारी को लेकर डर खत्म होता दिखाई दे रहा है.

पढे़ं: Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2236 नए मामले, 13 मरीजों की हुई मौत

झुंझुनू में कोरोना के नियमों की अवहेलना होते देख नगर परिषद ने सख्त कदम उठाए हैं. नगर परिषद की ईओ अनीता खीचड़ ने बताया है कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से दो शिक्षण संस्थानों को नगर परिषद के कर्मचारियों ने सीज कर दिया है. साथ ही एक दुकान जो रेस्टोरेंट बनाकर चलाई जा रही थी उसमें भी कोविड के नियमों कि पालना नहीं की जा रही थी उसको भी प्रशासन ने सीज कर दिया है.

झुंझुनू में कोरोना केस

अनीता खीचड़ ने जनता से अपील की कि वो बेवजह घर से बाहर ना निकलें और मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सीज किया गया शिक्षण संंस्थान और दुकान अगले 24 घंटे के लिए सीज रहेंगी.

कोरोना गाइडलाइन के पालना करवाने कलेक्टर और एसपी उतरे मैदान में

कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. जिला कलेक्टर उमरदीन खान प्रशासनिक अमले के साथ खुद झुंझुनू की सड़कों पर निकले और लोगों से मास्क लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने को लोग केवल औपचारिकता नहीं समझे, बल्कि इसके महत्व को समझें. कलेक्टर खान ने बीडीके अस्पताल के सामने संचालित मेडिकल दुकान के संचालकों से कहा कि वे आवश्यक रूप से स्वयं मास्क पहने तथा बिना मास्क के आने वाले ग्राहक को सामान की बिक्री नहीं करें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कलेक्टर और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रात में बैठक ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.