झुंझुनू. जिले के बगड़ थाने में दर्ज दस वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गत 26 मार्च को परिजनों ने 10 वर्षींय बच्ची के साथ उपस्थित होकर बगड़ थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 25 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे उनकी दस वर्षीय बच्ची को सतवीर पुत्र प्रभातीलाल मेघवाल कुरकुरे का लालच देकर दीवार के पास ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा.
पढ़ें: रामगंजमंडी: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
यह हरकत करते उसकी जेठानी ने देख लिया तो आरोपी सतवीर बच्ची को छोडक़र भाग गया. इसके बाद वह अपनी जेठानी के साथ सतवीर के पास पहुंचे तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और भाग गया.
मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने लिया तुरंत संज्ञान
मामले में आरोपी सत्यवीर को प्रकरण दर्ज करवाए जाने की भनक पहले से ही पड़ने पर फरार हो गया. प्रकरण की घटना गंभीरता को देखते जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार मीणा, वृताधिकारी वृत ग्रामीण झुंझुनूं भंवरलाल खोखर के निकट सुपरविजन में विशेष टीम गठित की और तलाश के लिए लगाया गया. इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सतवीर पुत्र प्रभातीलाल जाति मेघवाल निवासी बुडाना को गिरफ्तार कर लिया.