झालावाड़. पिडावा क्षेत्र में एक दंपत्ति ने नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अनूठी मिसाल पेश की है. दंपति ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख 1 हजार 1 सौ 1 रुपये जमा किया है. साथ ही दंपति ने दावा किया है कि दूसरी बार केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद भारत के विश्व गुरू बनने का सपना होगा.
दरअसल, पिडावा क्षेत्र निवासी यह दंपति पीएम मोदी की कार्यशैली का जबरदस्त दीवाना है. धर्मपाल सिंह व उनकी पत्नी पुष्पा देवी ने चुनाव से पहले संकल्प लिया था कि अगर नरेंद्र मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बने तो वो 1 लाख रुपये का दान करेंगे. ऐसे में जहां नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ लेने वाले हैं, वहीं इस दंपत्ति ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में पहुंचकर जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख 1 हजार 1 सौ 1 रुपये जमा करवाया.
धर्मपाल सिंह मूल रूप से झुंझुनूं जिले के गरडाना खुर्द गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी में बतौर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ काम कर रहे हैं. वे भारत को पुनः विश्व गुरु के शिखर पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं. ऐसे में हमने चुनाव से पहले संकल्प लिया था की अगर वो दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे तो 1 लाख रुपया का दान करेंगे. ऐसे में आज शपथ ग्रहण से पहले मैंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख 1 हजार 1 सौ 1 रुपये जमा करवाया.
धर्मपाल सिंह ने बताया कि पहले उन्होंने मतदान किया और अब वे धनदान कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि प्रत्येक नागरिक को देश के लोगों व सैनिकों के लिए एक मुट्ठी अनाज या एक रुपया प्रतिदिन निकालना चाहिए. गौरतलब है कि धर्मपाल सिंह इससे पहले भी एक लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कौश में जमा करवा चुके हैं. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में भी 12 हजार रुपये की राशि जमा करवाई थी.