झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर भी कोरोना का संक्रमण वापस असर दिखाने लग गया है और यहां पर 5 मरीज मिले हैं. दरअसल जिले में कुल 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें सर्वाधिक पांच संक्रमित झुंझुनू शहर और एक-एक मंडावा और खाजपुर नया के हैं. इसके अलावा एक डाडा फतेहपुरा का युवक है. इसके साथ ही जिले में अब 156 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 31 में 2 जून को गुजरात से लौटे एक परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें दंपति के साथ उनका एक बेटा और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
मुंबई से लौटे लोग पॉजिटिव
इनके अलावा इसी वार्ड में 3 जून को मुंबई से लौटी 42 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसी तरह से खाजपुर नया की 48 साल की महिला 3 जून को मुंबई से लौटी. वह भी कोरोना संक्रमित मिली है. वहीं 3 जून को गुजरात से लौटी मंडावा के वार्ड 20 की रहने वाली 46 साल की महिला संक्रमित मिली है. नए पॉजिटिव को उपचार के लिए बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी मरीजों के संपर्क में आने वाले 9 लोगों की पहचान कर उनको आइसोलेट किया गया है.
गुरुग्राम से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
वहीं जिले के खेतड़ी के डाडा फतेहपुरा का 34 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जानकारी के अनुसार ये युवक 2 जून को दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम से जिले में लौटा था. व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर उसे झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में रेफर किया गया है.
चार संक्रमित की रिपोर्ट नेगेटिव आई
वहीं अच्छी खबर यह है कि बीडीके अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे 4 पॉजिटिव की रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही अब तक 156 मरीजों में से 126 रिकवर हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार चंवरा की 60 साल की महिला, सूरजगढ़ की 26 साल की महिला और सौंथली के 32 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आई है. वहीं मंडावा के वार्ड 19 का 20 साल का चोरी का आरोपी भी अब नेगेटिव हो गया है. जिले में अब केवल 29 कोरोना वायरस के सक्रिय केस हैं.