झुंझुनू. डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे और फायरिंग करने वाले 8 आरोपियों को झुंझुनू पुलिस ने पिस्टल और अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अरविंद उर्फ गब्बर, देश बंधु, विश्व बंधु, रवि बलौदा, वीरेंद्र चौधरी और इनके साथ में चार पांच लड़के दो गाड़ियां लेकर गुढ़ा मोड़ के पास होर्डिंग की आड़ में खड़े हैं.
जिनके पास एक बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो कैंपर और एक क्रेटा गाड़ी है. यह सभी लोग अपराधी किस्म के हैं ,जिनके पास अवैध हथियार है. साथ ही सूचना मिली की झुंझुनू शहर में किसी पेट्रोल पंप या किसी बड़े व्यापारी के डकैती डालने की साजिश रच रहे थे. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित की और गुड्ढा मोड़ पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज, दूसरे चरण के लिए मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल
आरोपियों का अपराधिक इतिहास...
अरविंद झाझरिया उर्फ गब्बर के खिलाफ पूर्व में 3 प्रकरण दर्ज हैं जिनमें मारपीट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले है. देश बंधु और विश्व बंधु के 6-6 प्रकरण मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट, गाड़ी में तोड़फोड़ और जलाने के मामले दर्ज हैं. रवि बलौदा पर 3 प्रकरण दर्ज हैं जिनमें हत्या का प्रयास और मारपीट के मामले हैं.