चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले की स्पेशल पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल टीम की सूचना पर बगड़ पुलिस ने नाकाबंदी कर करीब एक लाख कीमत की अफीम बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुल 710 ग्राम अफीम बरामद की है.
साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के पास से कुल 710 ग्राम अफीम बरामद की गई है.
बता दें कि जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी एसआई वीरेंद्रसिंह को सूचना मिली कि एक गाड़ी चिड़ावा से झुंझुनूं आ रही है जिसमें अफीम हो सकती है. सूचना मिलने के बाद बगड़ पुलिस को अलर्ट किया गया तथा बगड़ पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कर दी. इसी दौरान एक गाड़ी बख्तावरपुरा-नूनिया गोठडा-जनता होटल के पास आई, जिसे रोककर तलाशी ली गई.
तालाशी लेने पर उस गाड़ी में से 710 ग्राम अफीम बरामद हुई. इस पर पुलिस ने 710 ग्राम अफीम के साथ कोलिंडा निवासी कपिल जाट एवं महेंद्रसिंह जाट को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई अफीम की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. बगड़ थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.