झुंझुनू. स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर में सोमवार से 7 दिवसीय ’’नर्सरी स्थापना द्वारा ग्रामीण युवाओं में उद्यमिता विकास’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे डॉ. एनके शर्मा ने बताया कि ये प्रशिक्षण विश्व बैंक की ओर से पोषित राष्ट्रीय कृषि उच्च षिक्षा परियोजना के तहत करवाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण युवा स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकें.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में नर्सरी स्थापना की सैद्धान्तिक और प्रायोगिक जानकारी प्राप्त करके स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकते हैं और अन्य युवाओं को रोजगार प्रदान कर सकते हैं. नर्सरी ही एक ऐसा उद्यम है जिसमें प्रति इकाई समय में प्रति इकाई क्षेत्र से अधिकतम लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
युवाओं को नर्सरी व्यवसाय से जोडने की है खास मुहिम
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष डॉ. दयानंद ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जिले के लगभग 40 युवाओं को नर्सरी स्थापना से संबंधित जानकारी दी जाएंगी. डॉ. दयानंद ने बताया कि जिले में फलदार पौधों, सजावटी पौधों, सब्जियों की पौध और फूलों की पौध की बढ़ती मांग को देखते हुए नर्सरी स्थापना एक अच्छा व्यवसाय सिद्ध होगा.
पढ़ें- युवाओं ने खोली प्रशासन की पोल, झुंझुनू शहर की सड़कों से चाइनीज मांझा एकत्रित कर कलेक्टर को सौंपा
प्रशिक्षण में डॉ. इन्द्रमोहन वर्मा पूर्व विभागाध्यक्ष और आचार्य, उद्यान विभाग राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर ने नर्सरी स्थापना के मूलभूत सिद्धान्तों और आदर्श नर्सरी तैयार करने की विधि के बारे में जानकारी दी. डॉ. एके शर्मा आचार्य राजस्थान कृषि महाविद्यालय बीकानेर ने उत्तक संवर्धन की ओर से पौधे तैयार करने के बारे में जानकारी दी.