झुंझुनू. शहर में कोरोना संक्रमण के 7 नए केस मिलने की बात सामने आई है तो पूरे जिले में 64 नए कोरोना के संक्रमित केस सामने आए हैं. इसके बाद जिले में अब तक 2188 कुल पॉजिटिव केस हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार 7 केस में मेहसाणा गुजरात में संक्रमित मिले एक परिवार के सदस्य के संपर्क में आने वाले 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा संक्रमित मिले एक कर्मचारी के परिवार की एक महिला भी संक्रमित पाई गई है. बीडीके अस्पताल में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आया एक मरीज पॉजिटिव मिला है. वहीं एक पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 10 लोगों में से एक पॉजिटिव मिला है.
एक मौत भी हुई कोरोना की दर्ज
जिले में कोरोना से एक नई मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद जिले में कोरोना से 31 मौतें हो चुकी है. वहीं 22 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया. नगर परिषद के एक अधिकारी के संक्रमित मिलने के बाद कई अधिकारियों और कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर: अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ हुआ था गैंगरेप, मामला दर्ज
एसबीआई का स्टाफ मिला कोरोना संक्रमित
बसावा के एसबीआई बैंक का पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित मिला है. जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले बैंक का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला था. इसके बाद स्टाफ के सैंपल लेकर जांच कराई गई. जिसमें बैंक के स्टाफ के अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद से पूरा स्टाफ हॉस्पिटल में एडमिट है. वही बिसाऊ कस्बे की दो महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली है.