झुंझुनू. डीएसपी ग्रामीण कार्यालय सभागार में हुई क्राइम मीटिंग में एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने अगस्त और सितंबर में उल्लेखनीय कार्य करने पर 6 कांस्टेबलों को नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इनमें खेतड़ी के थाने के कांस्टेबल चोखाराम, खेतड़ी नगर के दीपक कुमार, मुकुंदगढ़ के बलवीर मीणा, मंडावा के मूलतानाराम, पिलानी के जगदीप और रामनिवास को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर एसपी ने सर्दी के मौसम में बढ़ती चोरी, लूट और शराब तस्करी को रोकने के लिए हरियाणा बोर्ड पर विशेष गस्त और नाकाबंदी बढ़ाने के निर्देश दिए. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अक्सर हरियाणा के बदमाश आकर वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं. इसलिए इन वारदातों को रोकने के लिए बदमाशों पर कड़ा शिकंजा कसना होगा.
पढ़ें- अलवर में ईंट से भरी ट्रॉली पलटने से हादसा, एक की मौत
एसपी ने कहा कि सर्दियों में आमतौर पर लोग जल्दी सो जाते हैं और इसलिए चोरियों की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में पुलिस को भी अपनी गश्त बढ़ानी होगी. इसके साथ ही हरियाणा बॉर्डर पर नाकाबंदी भी पुख्ता रखनी होगी.
गौरतलब है कि इससे पहले क्राइम मीटिंग में केवल थानाधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का ही सम्मान किया जाता था. लेकिन इस बार एक परंपरा शुरू की गई है, जिसमें कांस्टेबलों का भी सम्मान किया जाता है. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राउंड लेवल पर कांस्टेबल ही कार्य करते हैं और ऐसे में उनका सम्मान किया जाना भी जरूरी है.