ETV Bharat / state

मंडावा के युवक का अपहरण और हत्या के प्रयास मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

झुंझुनूं में एक युवक का गत 23 मई को गाड़ी में भरकर आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. उसके साथ मारपीट कर वे उसे मरा समझ छोड़ गए थे. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

5 miscreants arrested in youth kidnapping and attempt to murder case in Jhunjhunu
मंडावा के युवक का अपहरण और हत्या के प्रयास मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 8:35 PM IST

झुंझुनूं. मंडावा के युवक का अपहरण कर हत्या के प्रयास में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य सरगना सतेंद्र उर्फ सत्या भी शामिल है.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में मंडावा पुलिस, भरतपुर DST, आगरा की स्वाट टीमां ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंग के मुख्य सरगना सतेंद्र उर्फ सत्या सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी फतेहपुर निवासी रघुवीर, मोहित, राजू और श्रीमाधोपुर के संदीप को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. आरोपियों ने 23 मई की रात को बाइक पर अपने दोस्त के साथ जा रहे मंडावा के वार्ड 15 निवासी मोहम्मद इस्माइल का पिस्टल की नोक पर अपहरण कर लिया था.

पढ़ें: अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख 50 हजार की ली थी सुपारी

दरअसल, 23 मई की रात को इस्माइल अपने दोस्त की पार्टी में शामिल होकर मंडावा निवासी इस्माइल पुत्र हबीब व राकेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल मेघवाल बाइक सवार होकर मुकुंदगढ़ से मंडावा जा रहे थे. चूड़ी अजीतगढ़ के पास बीजेके आईटीआई के पास कैंपर गाड़ी वापस आई और पीछे से बाइक के टक्कर मार दी. जिससे दोनों नीचे गिर गए. इसके बाद कैंपर गाड़ी से चार-पांच युवक नीचे उतर और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

पढ़ें: नाबालिग बालिका का अपरहणः तीन मुख्य आरोपियों से सहित 7 लोग गिरफ्तार

इसके बाद रात 1 बजे के करीब उसे झाड़ेवा रोड पर मरा समझकर पटक कर चले गए. इसी दौरान राकेश व इस्माइल के छोटे भाई ने इस्माइल की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया. रात को जब इस्माइल को होश आया, तब उसने अपने भाई व मंडावा पुलिस को अपनी लोकेशन भेजी. इसके बाद मंडावा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक का इलाज चल रहा है. घायल युवक के पैरों में गंभीर चोटें आई थीं.

झुंझुनूं. मंडावा के युवक का अपहरण कर हत्या के प्रयास में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य सरगना सतेंद्र उर्फ सत्या भी शामिल है.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में मंडावा पुलिस, भरतपुर DST, आगरा की स्वाट टीमां ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंग के मुख्य सरगना सतेंद्र उर्फ सत्या सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी फतेहपुर निवासी रघुवीर, मोहित, राजू और श्रीमाधोपुर के संदीप को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. आरोपियों ने 23 मई की रात को बाइक पर अपने दोस्त के साथ जा रहे मंडावा के वार्ड 15 निवासी मोहम्मद इस्माइल का पिस्टल की नोक पर अपहरण कर लिया था.

पढ़ें: अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख 50 हजार की ली थी सुपारी

दरअसल, 23 मई की रात को इस्माइल अपने दोस्त की पार्टी में शामिल होकर मंडावा निवासी इस्माइल पुत्र हबीब व राकेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल मेघवाल बाइक सवार होकर मुकुंदगढ़ से मंडावा जा रहे थे. चूड़ी अजीतगढ़ के पास बीजेके आईटीआई के पास कैंपर गाड़ी वापस आई और पीछे से बाइक के टक्कर मार दी. जिससे दोनों नीचे गिर गए. इसके बाद कैंपर गाड़ी से चार-पांच युवक नीचे उतर और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

पढ़ें: नाबालिग बालिका का अपरहणः तीन मुख्य आरोपियों से सहित 7 लोग गिरफ्तार

इसके बाद रात 1 बजे के करीब उसे झाड़ेवा रोड पर मरा समझकर पटक कर चले गए. इसी दौरान राकेश व इस्माइल के छोटे भाई ने इस्माइल की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया. रात को जब इस्माइल को होश आया, तब उसने अपने भाई व मंडावा पुलिस को अपनी लोकेशन भेजी. इसके बाद मंडावा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक का इलाज चल रहा है. घायल युवक के पैरों में गंभीर चोटें आई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.