सिंघाना (झुंझुनू). बेमौसम की ओलावृष्टि और बरसात ने जिलेभर में भयंकर तबाही मचाई हुई है. सिंघाना कस्बे में ओले गिरने से 5 लोग घायल हो गए हैं.
दोपहर को मौसम बदलने के साथ ही ओलों की बरसात शुरू हो गई. लड्डू के आकार तक के ओले गिरे और साथ में तेज हवा के साथ तूफान आया. जिससे किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. वहीं, कुठानिया गांव में 4 से 5 लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों में दीपा पुत्री दुर्गाराम गुर्जर को गंभीर होने की वजह से जयपुर रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें- दौसा: ओलावृष्टि में फसलों के बर्बाद होने के बाद किसानों ने की मुआवजे की मांग, सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग की कुठारिया क्षेत्र में 13 डीपी, 125 बिजली के पोल धराशाई हो गए हैं. 150 पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं. वहीं मोई भारू में सभी रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं. रास्तों पर पेड़ औक बिजली के पोल गिरे हुए हैं . सुबह से ही बिजली सप्लाई बंद है. घटना की सूचना पर सूरजगढ़ तहसीलदार बंशीधर योगी और तहसीलदार रूप चंद मीणा मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए. पूर्व सरपंच महेंद्र लूनिया ने तूफान से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है.