ETV Bharat / state

झुंझुनू में जिलाध्यक्ष सहित 45 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, एक महिला की मौत - झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव

झुंझुनू में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी यहां भाजपा जिलाध्यक्ष सहित 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. वहीं, शनिवार को कोरोना से संक्रमित एक महिला की मौत भी हो गई.

jhunjhunu news, rajasthan news
झुंझुनू में 45 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:53 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को भी यहां भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया सहित 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. जिनमें नवलगढ़ कस्बे के 12, चिड़ावा के 5, उदयपुरवाटी के 5, खेतड़ी के 3, मलसीसर के 3, सूरजगढ़ के 8, झुंझुनू ग्रामीण क्षेत्र के 3, झुंझुनू शहर के 4 और बुहाना के 2 लोग शामिल हैं. वहीं, शनिवार को कोरोना से एक 75 वर्षीय महिला की मौत भी हो गई.

jhunjhunu news, rajasthan news
झुंझुनू में 45 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को कोरोना से मरने वाली महिला सिंघाना की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि, महिला को काफी दिनों से डायबिटीज की बीमारी थी. इसके साथ उनकी किडनी भी खराब थी. शनिवार को अचानक तबियत खराब होने पर महिला को जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन, उपचार के दौरान शाम को उनकी मृत्यु हो गई. वहीं, जब महिला की कोरोना जांच कराई गई तो, वो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद महिला का कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.

एक चिकित्सक भी मिला संक्रमित..

शनिवार को कस्बे के सीएचसी में कार्यरत एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, डॉक्टर की पत्नी की जांच करवाई गई तो वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिनको पचेरी कला स्थित सिंघानिया विश्वविद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः झुंझुनू का इतिहास समेटे हुए है यह स्कूल, 200 साल से जारी शिक्षण का कार्य

इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मावंडीया भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. बता दें कि, पॉजिटिव मिले मावंडिया पिछले दिनों कलेक्टर कक्ष में बिना मास्क के नजर आए थे. ऐसे में उनकी तरफ से बरती गई लापरवाही ने खतरे में डाला है.

झुंझुनू. जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को भी यहां भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया सहित 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. जिनमें नवलगढ़ कस्बे के 12, चिड़ावा के 5, उदयपुरवाटी के 5, खेतड़ी के 3, मलसीसर के 3, सूरजगढ़ के 8, झुंझुनू ग्रामीण क्षेत्र के 3, झुंझुनू शहर के 4 और बुहाना के 2 लोग शामिल हैं. वहीं, शनिवार को कोरोना से एक 75 वर्षीय महिला की मौत भी हो गई.

jhunjhunu news, rajasthan news
झुंझुनू में 45 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को कोरोना से मरने वाली महिला सिंघाना की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि, महिला को काफी दिनों से डायबिटीज की बीमारी थी. इसके साथ उनकी किडनी भी खराब थी. शनिवार को अचानक तबियत खराब होने पर महिला को जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन, उपचार के दौरान शाम को उनकी मृत्यु हो गई. वहीं, जब महिला की कोरोना जांच कराई गई तो, वो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद महिला का कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.

एक चिकित्सक भी मिला संक्रमित..

शनिवार को कस्बे के सीएचसी में कार्यरत एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, डॉक्टर की पत्नी की जांच करवाई गई तो वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिनको पचेरी कला स्थित सिंघानिया विश्वविद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः झुंझुनू का इतिहास समेटे हुए है यह स्कूल, 200 साल से जारी शिक्षण का कार्य

इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मावंडीया भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. बता दें कि, पॉजिटिव मिले मावंडिया पिछले दिनों कलेक्टर कक्ष में बिना मास्क के नजर आए थे. ऐसे में उनकी तरफ से बरती गई लापरवाही ने खतरे में डाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.