झुंझुनू. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, अब कोरोना ने जिले की जेल को भी अपनी चपेट में ले लिया है. यहां, शनिवार को 2 महिला बंदी और दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जेल से कुछ दिन पहले कोरोना की जांच के लिए 45 सैंपल लिए गए थे. शनिवार को उनकी रिपोर्ट आ गई है. जिसमें एक 20 साल की महिला बंदी और एक 30 साल की महिला बंदी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके साथ ही जेल के एक 46 साल और एक 22 साल के कर्मचारी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है. महिला बंदी जेल के अंदर अन्य महिला बंदियों के साथ ही रह रही थी. इसी तरह से दोनों कर्मचारी भी लगातार ड्यूटी पर आ रहे थे. ऐसे में जेल में बड़े पैमाने में संक्रमण की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.
पढ़ेंः पूनिया का पायलट पर पलटवार, कहा- संकट के समय प्रदेश कांग्रेस नेता दिल्ली दरबार को खुश करने में जुटे
उदयपुरवाटी ब्लॉक में भी मिले कोरोना पॉजिटिव
जिले के उदयपुरवाटी ब्लॉक में भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को भी यहां किशोरपुरा गांव में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिव मिले दोनों व्यक्ति कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र से लौटे थे. ऐसे में चिकित्सा विभाग इन दोनों व्यक्तियों की ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री निकालने में जुट गया है.
झुंझुनू में कुल संख्या हुई थी 83
इस तरह एक दिन में 6 नए केस मिलने के साथ ही जिले में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 83 हो गई है. जिले में प्रवासियों के आने से पहले ये संख्या 42 थी. जो सभी नेगेटिव होकर अपने घर भी लौट चुके थे. लेकिन, जैसे ही प्रवासियों का आगमन शुरू हुआ, उसके बाद से ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.