झुंझुनू. जिले में 34 नए कोरोना संक्रमित मिले. इनमें आठ-आठ केस झुंझुनू और चिड़ावा में मिले हैं. नए केस के बाद जिले में 2109 पॉजिटिव मिल चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुहाना में तीन, चिड़ावा में आठ, झुंझुनू शहर में आठ, झुंझुनू ग्रामीण में दो, नवलगढ़ में सात, सूरजगढ़ में एक और एक अन्य पॉजिटिव मिले हैं. झुंझुनू शहर में 4 प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं. यह चारों बिहार के रहने वाले हैं. वहीं पूर्व में मिली पॉजिटिव के संपर्क में आए चार अन्य संक्रमित मिले.
पढ़ें : बीकानेर में फिर कोरोना का विस्फोट...156 नए मामले दर्ज
चतरपुरा में 1 अक्टूबर आज शाम तक कर्फ्यू...
जिले के मंडावा के चूड़ी चतरपुरा में कलेक्टर ने 1 अक्टूबर तक कर्फ्यू बढ़ाया था. कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 30 सितंबर की मध्यरात्रि तक निषेधज्ञा लगाई थी. जिसकी अवधि पूरी होने पर इसे गुरुवार की मध्य रात्रि तक बढ़ा दिया गया.
जोधपुर में कोरोना जांच के लिए 1200 की जगह 1500 रुपए वसूले जा रहे हैं...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए निजी क्षेत्र में होने वाली कोरोना की जांच का शुल्क 1200 रुपए तय कर दिया है. वहीं, उनके गृह नगर जोधपुर में ही निजी क्षेत्र में 1500 से 2000 रुपए तक वसूले जा रहे हैं.