ETV Bharat / state

झुंझुनू: स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

झुंझुनू में एक स्कार्पियो गाड़ी को टक्कर मारकर तोड़फोड़ करने व पिस्टल की नोंक पर तीन लाख रुपए लूटने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सिरोही जिले की सरूपगंज थाना पुलिस ने चोरी की बाइक पर देशी बंदूक व तलवार लेकर वारदात करने की फिराक में घूम र हे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Sabotage in car at Jhunjhunu, Crime in Jhunjhunu
स्कार्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 12:26 AM IST

झुंझुनू. जिला मुख्यालय स्थित जेबी शाह गल्र्स कॉलेज के पास स्कार्पियों गाड़ी को टक्कर मारकर तोड़फोड़ करने व पिस्टल की नोंक पर तीन लाख रुपए लूटने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि 28 नवंबर को परिवादी विवेक जाट निवासी इंद्रानगर ने रिपोर्ट दी कि उसकी स्कार्पियों को आरोपियों ने टक्कर मारकर तोड़फोड़ कर दिया.

दूसरा 1 दिसंबर को दर्ज हुआ था मामला

एक दिसंबर को परिवादी सतपाल सिंह जाट निवासी वार्ड नंबर 06 बसंत विहार ने भी थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि स्कॉर्पियो से वह किसान कॉलोनी से अपने घर जा रहा था कि रास्ते मे जेबी शाह गल्र्स कॉलेज के पीछे कैम्पर गाड़ी में सवार आरोपियों ने पहले टक्कर मारी और तोड़फोड़ कर दी.

दूसरे आरोपियों की की जा रही तलाश

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल के बाद गाड़ी टक्कर मारने वाले विक्रम झाझडिया निवासी गोवला, सुनील कुमार उर्फ छोटिया जाट, निवासी पीथुसर, धर्मवीर जाट निवासी डाबड़ी बलौदा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि इन दिनों यहां पर आपस में गैंगवार जैसी स्थिति हो रही हैं, हालांकि अभी मामला तोड़फोड़ व गाड़ियों के टक्कर मारने तक का यह है, लेकिन कभी भी यह गंभीर स्थिति में भी पहुंच सकता है. इससे पहले भी इंदिरा कॉलोनी में इसी तरह से वारदात हुई थी और उसमें भी क्रॉस केस दर्ज हुए थे.

चोरी की बाइक पर देशी बंदूक व तलवार लेकर वारदात करने की फिराक में घूमते 2 बदमाश गिरफ्तार

सिरोही जिले की सरूपगंज पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चोरी की बाइक पर देशी बंदूक व तलवार लेकर वारदात करने की फिराक में घूम रहे दो जनों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों ही बदमाश आले दर्जे के शातिर हैं, जिनसे पूछताछ में लूट, मारपीट की गई घटनाएं खुलने की सम्भावना जताई जा रही है.

Sabotage in car at Jhunjhunu, Crime in Jhunjhunu
फिराक में घूमते 2 बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें- अलवर: फायरिंग मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार सरूपगंज थाना क्षेत्र के बनास से जेके सीमेंट फैक्ट्री पर जाने वाले रास्ते पर चोरी की बाइक लिए हथियार सहित घूम रहे दो बदमाश मावलिया फली खारा बसंतगढ़ निवासी अमित उर्फ़ अनिल उर्फ अंटा पुत्र छोगा गरासिया व उसका साथी निबाराम उर्फ हुसा उर्फ कोला पुत्र रामा गरासिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से एक देशी बंदूक, एक धारदार तलवार व चोरी की हुई बाइक बरामद की है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट तथा चोरी के विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

झुंझुनू. जिला मुख्यालय स्थित जेबी शाह गल्र्स कॉलेज के पास स्कार्पियों गाड़ी को टक्कर मारकर तोड़फोड़ करने व पिस्टल की नोंक पर तीन लाख रुपए लूटने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि 28 नवंबर को परिवादी विवेक जाट निवासी इंद्रानगर ने रिपोर्ट दी कि उसकी स्कार्पियों को आरोपियों ने टक्कर मारकर तोड़फोड़ कर दिया.

दूसरा 1 दिसंबर को दर्ज हुआ था मामला

एक दिसंबर को परिवादी सतपाल सिंह जाट निवासी वार्ड नंबर 06 बसंत विहार ने भी थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि स्कॉर्पियो से वह किसान कॉलोनी से अपने घर जा रहा था कि रास्ते मे जेबी शाह गल्र्स कॉलेज के पीछे कैम्पर गाड़ी में सवार आरोपियों ने पहले टक्कर मारी और तोड़फोड़ कर दी.

दूसरे आरोपियों की की जा रही तलाश

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल के बाद गाड़ी टक्कर मारने वाले विक्रम झाझडिया निवासी गोवला, सुनील कुमार उर्फ छोटिया जाट, निवासी पीथुसर, धर्मवीर जाट निवासी डाबड़ी बलौदा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि इन दिनों यहां पर आपस में गैंगवार जैसी स्थिति हो रही हैं, हालांकि अभी मामला तोड़फोड़ व गाड़ियों के टक्कर मारने तक का यह है, लेकिन कभी भी यह गंभीर स्थिति में भी पहुंच सकता है. इससे पहले भी इंदिरा कॉलोनी में इसी तरह से वारदात हुई थी और उसमें भी क्रॉस केस दर्ज हुए थे.

चोरी की बाइक पर देशी बंदूक व तलवार लेकर वारदात करने की फिराक में घूमते 2 बदमाश गिरफ्तार

सिरोही जिले की सरूपगंज पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चोरी की बाइक पर देशी बंदूक व तलवार लेकर वारदात करने की फिराक में घूम रहे दो जनों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों ही बदमाश आले दर्जे के शातिर हैं, जिनसे पूछताछ में लूट, मारपीट की गई घटनाएं खुलने की सम्भावना जताई जा रही है.

Sabotage in car at Jhunjhunu, Crime in Jhunjhunu
फिराक में घूमते 2 बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें- अलवर: फायरिंग मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार सरूपगंज थाना क्षेत्र के बनास से जेके सीमेंट फैक्ट्री पर जाने वाले रास्ते पर चोरी की बाइक लिए हथियार सहित घूम रहे दो बदमाश मावलिया फली खारा बसंतगढ़ निवासी अमित उर्फ़ अनिल उर्फ अंटा पुत्र छोगा गरासिया व उसका साथी निबाराम उर्फ हुसा उर्फ कोला पुत्र रामा गरासिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से एक देशी बंदूक, एक धारदार तलवार व चोरी की हुई बाइक बरामद की है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट तथा चोरी के विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.