झुंझुनू. जिले में सोमवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 684 पर पहुंच गई है. जिले में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 609 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. बता दें कि झुंझुनू में अभी 70 एक्टिव मरीज भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
बूंदी में कोरोना का आंकड़ा
बूंदी में कोरोना वायरस के सोमवार को 10 और मामले सामने आए हैं, इसी के साथ बूंदी में 280 कोरोना वायरस की संख्या पहुंची चुकी है. वहीं सोमवार को प्रशासन ने 14 मरीजों को नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है. बूंदी में अब तक 13 हजार से अधिक लोगों की कोरोना सैंपलिंग ली जा चुकी है, जिनमें से अब तक 109 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. सोमवार को करीब 1170 से अधिक लोगों की सैंपलिंग की गई, जिसे मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया है. अब तक बूंदी जिले में 13 हजार से अधिक लोगों के कोरोना लिए टेस्ट किए जा चुके हैं.
पढ़ें- बाड़मेर जेल में कोरोना की दस्तक, 2 बंदी संक्रमित
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा
राजस्थान में सोमवार को 1173 नए पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 53,670 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत प्रदेश में दर्ज की गई है और अब तक 800 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिटिव मामले अलवर, बीकानेर, जयपुर, कोटा और सीकर जिले से देखने को मिले हैं.