ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 800 के पार - covid cases in rajasthan

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. झुंझुनू में भी कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को जिले में 20 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 808 पर पहुंच चुका है.

राजस्थान न्यूज, jhunjhunu news
झुंझुनू में मिले 20 नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:28 PM IST

झुंझुनू. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले में कोरोना ने कुछ दिन से अपना असर इस तरह से बढ़ा दिया है कि अचानक से औसतन प्रतिदिन 25 कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. दो-तीन दिन से कोरोना मे काफी बढ़ोतरी हो चुकी है. 3 दिन में जिले में 74 कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. इन केसों में प्रवासी और सुपर स्प्रेडर केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. वहीं, सोमवार को जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 808 हो चुकी है.

715 केस हो चुके हैं रिकवर...

जिले में 808 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो उनमें से 715 केस रिकवर हो चुके हैं, जो इलाज लेने के बाद नेगेटिव पाए गए हैं. साथ ही 6 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब जिले में एक्टिव केस केवल 87 बचे हैं. कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी के कारण जिले के 3 ब्लॉकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. स्थिति को देखते हुए नवलगढ़ में खेतड़ी में 20 अगस्त तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. स्थिति ऐसे ही चलती रही तो आने वाले कुछ ही दिनों में चिड़ावा और झुंझुनू शहर सहित दो कस्बों में भी कर्फ्यू लगाना पड़ सकता है.

पढ़ें- जिले में 2 दिन से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 64 नए पॉजिटिव आए सामने

सुपर स्प्रेडर के सैंपल के निर्णय के साथ ही बढ़ गए हैं केस...

जिले में पहले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटने वाले लोग, इसके बाद प्रवासी राजस्थानी और अब सुपर स्प्रेडर की वजह से केस बढ़ रहे हैं. दरअसल, इससे पहले जिले में केवल उन्हीं लोगों के सैंपल लिए जा रहे थे जो या तो किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे या फिर जिनको लक्षण आ रहे थे. बाद में जिला प्रशासन की ओर से रैंडम सेंपलिंग करने का भी निर्णय किया गया और इसमें विशेष कर उन लोगों के सैंपल लिए. जो ज्यादा लोगों से ज्यादा मिलते हो यानी सब्जी वाला, दूध वाला, दुकानदार और इस तरह के काम करने वाले अन्य लोगों के सैंपल लेने के साथ ही कोरोना की संख्या बढ़ी है.

झुंझुनू. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले में कोरोना ने कुछ दिन से अपना असर इस तरह से बढ़ा दिया है कि अचानक से औसतन प्रतिदिन 25 कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. दो-तीन दिन से कोरोना मे काफी बढ़ोतरी हो चुकी है. 3 दिन में जिले में 74 कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. इन केसों में प्रवासी और सुपर स्प्रेडर केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. वहीं, सोमवार को जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 808 हो चुकी है.

715 केस हो चुके हैं रिकवर...

जिले में 808 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो उनमें से 715 केस रिकवर हो चुके हैं, जो इलाज लेने के बाद नेगेटिव पाए गए हैं. साथ ही 6 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब जिले में एक्टिव केस केवल 87 बचे हैं. कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी के कारण जिले के 3 ब्लॉकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. स्थिति को देखते हुए नवलगढ़ में खेतड़ी में 20 अगस्त तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. स्थिति ऐसे ही चलती रही तो आने वाले कुछ ही दिनों में चिड़ावा और झुंझुनू शहर सहित दो कस्बों में भी कर्फ्यू लगाना पड़ सकता है.

पढ़ें- जिले में 2 दिन से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 64 नए पॉजिटिव आए सामने

सुपर स्प्रेडर के सैंपल के निर्णय के साथ ही बढ़ गए हैं केस...

जिले में पहले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटने वाले लोग, इसके बाद प्रवासी राजस्थानी और अब सुपर स्प्रेडर की वजह से केस बढ़ रहे हैं. दरअसल, इससे पहले जिले में केवल उन्हीं लोगों के सैंपल लिए जा रहे थे जो या तो किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे या फिर जिनको लक्षण आ रहे थे. बाद में जिला प्रशासन की ओर से रैंडम सेंपलिंग करने का भी निर्णय किया गया और इसमें विशेष कर उन लोगों के सैंपल लिए. जो ज्यादा लोगों से ज्यादा मिलते हो यानी सब्जी वाला, दूध वाला, दुकानदार और इस तरह के काम करने वाले अन्य लोगों के सैंपल लेने के साथ ही कोरोना की संख्या बढ़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.