झुंझुनू. जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के कार्यालय में अजीब मामला सामने आया है. यहां एक म्यान है, और तलवारे दो है. दरअसल यहां एक्सईएन की सीट पर बैठने के लिए दो अधिकारी आपस में लड़ रहे है. एक ही सीट पर दो अधिकारियों को जमा देख एसई ने अब राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है. हालत यह है कि कर्मचारियों को भी उलझन हो जाती है कि किस अधिकारी का आदेश माने.
दरअसल जिला खंड के एक्सईएन जे सी मालसरिया को आरयूआईडीपी से जिला खंड झुंझुनू और एक्सईएन राम सिंह को जिला खंड से आरयूआईडीपी में लगाया गया था. इस आदेश के खिलाफ रामसिंह राजस्थान सिविल सेवा अधिकरण में चले गए. ट्रिब्यूनल ने 3 मई को सुनवाई की और 8 मार्च को जारी उक्त आदेश की क्रियान्विति पर स्थगन आदेश दे दिए.
ट्रिब्यूनल के आदेश से कर लिया कार्यभार ग्रहण
ट्रिब्यूनल का जैसे ही आदेश आया, राम सिंह ने कार्यालय पहुंचकर जिला खंड झुंझुनू के एक्सईएन के पद को ग्रहण कर लिया. हालांकि उस समय आचार संहिता लगी हुई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कार्यालय में आकर पदभार ग्रहण कर लिया. वहीं उस पद पर जे सी मालसरिया पहले से ही काम कर रहे थे. ऐसे में इस कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी फंसे हुए हैं कि किस अधिकारी का आदेश माने. हालांकि सूत्रों की मानें तो अभी एक्सईएन राम सिंह ही काम कर रहे हैं और पहले से यहां चल रहे जे सी मालसरिया खाली बैठे हुए हैं.
वहीं इस मामले में जिले का कार्यभार संभाल रहे एसई सीएल जाटव ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है और राज्य मुख्यालय को लिखित में रिपोर्ट भी भेज दी है. अब वहां से जो भी निर्देश मिलेंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.