झुंझुनू. राम मंदिर निर्माण के लिए सभी वर्ग और समाज के लोग आगे आकर अपने इच्छानुसार सहयोग कर रहे है. इसी दिशा में मंदिर निर्माण में जिले के व्यापारियों ने भी अपनी तिजोरी खोल दी है. इसी क्रम में निधि समर्पण अभियान में श्री गल्ला व्यापार संघ के छावणी बाजार से विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य दादुद्वारा बगड़ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज के सानिध्य एवं जिला समिति अध्यक्ष आत्माराम टिबड़ेवाल की अध्यक्षता में उपस्थित दर्जनों व्यापारियों ने दिल खोलकर मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की.
सोलह व्यापारियों ने की निधि समर्पित
इस प्रकार राम दूत रुपेश तुलस्यान एवं श्रीकान्त पंसारी को राम मन्दिर निर्माण में सोलह व्यापारियों ने निधि समर्पित की. विदित है कि कई दशकों के संघर्ष और बलिदान के बाद राम मंदिर निर्माण का स्वप्न पूरा होने जा रहा है, उसमें सभी भारतीय अपना सौभाग्य समझकर योगदान कर रहे है. इस क्रम में श्री गल्ला व्यापार संघ कार्यालय में इस अभियान के तहत श्रीगल्ला व्यापार संघ सचिव विपिन राणासरिया ने समर्पण कर्ताओ के नामों की घोषणा की.
पढ़ें- राजस्थान में कुत्ता काटने से बच्चे की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
समर्पणकर्ताओं को श्रीराम मंदिर का प्रारूप चित्र स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
इस मौके पर अर्जुनदास महाराज ने सभी समर्पणकर्ताओं को राम मंदिर का प्रारूप चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में निधि समर्पण करने वालों में सोलह व्यापारियों ने ग्यारह हजार की राशि के चैक समर्पित की. इससे पूर्व राम दूत श्री अर्जुनदास जी महाराज, आत्माराम टिबड़ेवाल, रुपेश तुलस्यान एवं श्रीकांत पंसारी के छावणी बाजार आने पर उनका पुष्प वर्षा के साथ गाजे-बाजे से दुपट्टा एवं माल्यार्पण के साथ स्वागत कर श्री गल्ला व्यापार संघ कार्यालय श्री राम के जैकारो के साथ अगवानी की गई. श्री गल्ला व्यापार संघ के व्यापारियों ने महाराज श्री अर्जुनदास महाराज के चरण वंदना पद पूजन कर उनके प्रति श्रद्धा भाव प्रकट किया.
इन फर्मो के संचालकों ने किया निधि समर्पण
निधी समर्पित करने वालों में प्रहलादराय किशोरीलाल, मंगतुराम नौरगंलाल, धनश्याम दास हनुमान बक्स, रामेश्वरलाल मांगीलाल, अग्रवाल ट्रेडिंग कम्पनी, भागीरथमल अनिलकुमार, जोधराज दामोदर प्रसाद, अग्रवाल ट्रेडर्स, मनोहर लाल देवेन्द्र कुमार, मित्तल ट्रेडिंग कम्पनी, रोहित ट्रेडिंग कम्पनी, सुभाष एण्ड कम्पनी, नेतराम मघराज, अन्नपूर्णा ट्रेडर्स, श्री गणेश मिष्ठान भण्डार, बसन्तलाल सुशील कुमार सहित कुल सोलह व्यापारी शामिल रहे.