झुंझुनू. जिले में रिकवरी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और ये झुंझुनू वासियों के लिए बड़ी सुकून की बात है. जिले में 11 पॉजिटिव केस एक साथ इलाज के बाद रिकवर हो चुके है. वहीं, आज की रिपोर्ट में 3 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इस तरह से कुल 527 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज में से 503 ठीक हो चुके हैं. वहीं, 4 की मृत्यु हो चुकी है और कुल 20 मरीज का इलाज झुंझुनू के भगवानदास खेतान हॉस्पिटल में चल रहा है.
यह हुए हैं इलाज के बाद ठीक
बता दें कि झुंझुनू जिले में रिकवर करने वालों की टोटल संख्या 503 हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार नांद का बास की निवासी 26 साल की युवती, इस्लामपुरा निवासी 31 साल की युवती, गोठड़ा निवासी 30 साल का युवक, काजला निवासी 28 साल का युवक, झुंझुनू निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, सीकर निवासी 25 साल का युवक, एडीजे कोर्ट चिड़ावा निवासी 28 साल की युवती, इस्लामपुरा निवासी 28 साल का युवक, नांद का बास निवासी 33 वर्षीय युवक, श्योपुरा निवासी 28 साल की युवती और 35 साल का व्यक्ति कोरोना का इलाज लेने के बाद नेगेटिव हो चुके हैं.
पढ़ें- शर्मनाकः युवक का शव कचरा गाड़ी में डालकर ले गई पुलिस, वीडियो वायरल
तीन पॉजिटिव के आए सामने, एक है चूरू का
जिले में 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनको मिलाकर झुंझुनू जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 527 हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार मैंहाड़ा निवासी 25 साल का युवक, बादा की ढाणी खेतड़ी निवासी 28 साल का युवक और चूरु जिले के गोपालपुर निवासी 26 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन पॉजिटिव के शो के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं और उन्हें निगरानी में रखा जा रहा है.