ETV Bharat / state

Violent Clash in Jhalawar: मामूली कहासुनी में दो पक्षों में झड़प, तीन लोग घायल, मामला दर्ज - दो पक्षों में जोरदार झड़प

झालावाड़ में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया (Violent Clash in Jhalawar) गया है.

Violent clash between two parties in Jhalawar
Violent clash between two parties in Jhalawar
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 3:25 PM IST

झालावाड़. शहर के ईदगाह रोड स्थित भोई मोहल्ले में शनिवार देर रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए. वहीं, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार में तोड़फोड़ की. साथ ही घर के बाहर खड़ी एक बाइक को बदमाश उठा ले गए. झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि शहर के ईदगाह रोड स्थित भोई मोहल्ले में शनिवार देर रात कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे. उसी दौरान एक परिवार की महिलाओं ने जब उन्हें टोका तो युवकों ने महिलाओं व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाली गलौच शुरू कर दी.

इसके कुछ देर बाद तीनों युवकों ने करीब 35-40 लोगों को वहां बुला लिया और उस परिवार के घर में घुसकर पुरुषों से मारपीट की. साथ ही महिलाओं ने आरोपियों पर अभद्रता व गाली गलौच करने का भी आरोप लगाया है. बताया गया कि भीड़ में आए लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, एक बाइक को उठा ले गए.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में 'अन्नदाता' से लूट, बदमाशों ने ट्रैक्टर-थ्रेसर मशीन लूटा, मांगी ढाई लाख की रंगदारी

इस दौरान दोनों पक्षों में हुई आपसी झड़प में कुल तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ने जिले के अन्य थाना अधिकारियों व पुलिस जाप्ते को बुलाकर क्षेत्र में तैनात कर दिया है. फिलहाल इलाके में शांति है. उधर, घटना के बाद से ही दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली थाने में रविवार को एक-दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया. साथ ही पुलिस ने मामले में दो लोगों को डिटेन किया है. वहीं, घटना में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झालावाड़. शहर के ईदगाह रोड स्थित भोई मोहल्ले में शनिवार देर रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए. वहीं, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार में तोड़फोड़ की. साथ ही घर के बाहर खड़ी एक बाइक को बदमाश उठा ले गए. झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि शहर के ईदगाह रोड स्थित भोई मोहल्ले में शनिवार देर रात कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे. उसी दौरान एक परिवार की महिलाओं ने जब उन्हें टोका तो युवकों ने महिलाओं व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाली गलौच शुरू कर दी.

इसके कुछ देर बाद तीनों युवकों ने करीब 35-40 लोगों को वहां बुला लिया और उस परिवार के घर में घुसकर पुरुषों से मारपीट की. साथ ही महिलाओं ने आरोपियों पर अभद्रता व गाली गलौच करने का भी आरोप लगाया है. बताया गया कि भीड़ में आए लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, एक बाइक को उठा ले गए.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में 'अन्नदाता' से लूट, बदमाशों ने ट्रैक्टर-थ्रेसर मशीन लूटा, मांगी ढाई लाख की रंगदारी

इस दौरान दोनों पक्षों में हुई आपसी झड़प में कुल तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ने जिले के अन्य थाना अधिकारियों व पुलिस जाप्ते को बुलाकर क्षेत्र में तैनात कर दिया है. फिलहाल इलाके में शांति है. उधर, घटना के बाद से ही दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली थाने में रविवार को एक-दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया. साथ ही पुलिस ने मामले में दो लोगों को डिटेन किया है. वहीं, घटना में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.