ETV Bharat / state

विद्युत आपूर्ति के समय में बदलाव की मांग को लेकर प्रदर्शन, सब ग्रिड स्टेशन पर चढ़े ग्रामीण - ETV Bharat Rajasthan news

झालावाड़ जिले में विद्युत आपूर्ति के समय में बदलाव की मांग करते हुए ग्रामीण जीएसएस के ऊपर चढ़ (Protest at Kamkheda Sub Grid Station) गए. सूचना मिलने पर जेवीवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे और समझाइश की. आश्वासन के बाद ग्रामीणों के धरना समाप्त कर दिया.

villagers Climbed on GSS
villagers Climbed on GSS
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 3:32 PM IST

सब ग्रिड स्टेशन पर चढ़े ग्रामीण

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के कामखेड़ा सब ग्रिड स्टेशन पर गुरुवार को ग्रामीणों ने (Protest at Kamkheda Sub Grid Station) जमकर हंगामा किया. इस दौरान कई ग्रामीण जीएसएस पर भी चढ़ गए एवं विद्युत आपूर्ति के समय में बदलाव करने की मांग करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) के कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद ग्रामीणों को नीचे उतारा.

ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति का समय रात को 10:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक है. ऐसे में कड़ाके की (villagers Climbed on GSS) ठंड में किसानों को सिंचाई करने खेत पर जाना पड़ता है. झालावाड़ जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पारा न्यूनतम 7 डिग्री तक गिर गया है. ऐसे में विद्युत सप्लाई दिन में भी होनी चाहिए.

पढ़ें. पेयजल समस्या को लेकर गुस्साए वार्ड वासी चढ़े पानी की टंकी पर, कांग्रेस पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी

गौरतलब है कि विद्युत निगम की ओर से कृषि कनेक्शन को रात 10:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति की जा रही है. ऐसे में गुरुवार को कामखेड़ा सब ग्रिड स्टेशन से जुड़े दर्जनों गांव के ग्रामीण जीएसएस पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत आपूर्ति को बंद करवा दिया. इस दौरान कई ग्रामीण जीएसएस के ऊपर चढ़ गए और विद्युत आपूर्ति समय में बदलाव की मांग करने लगे.

आश्वासन के बाद धरना समाप्त : मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सहित जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) के कनिष्ठ अभियंता (मनोहरथाना चंदीपुर) रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. साथ ही विद्युत आपूर्ति के समय में जल्द से जल्द बदलाव करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों का धरना समाप्त किया और सभी जीएसएस से नीचे उतर गए.

सब ग्रिड स्टेशन पर चढ़े ग्रामीण

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के कामखेड़ा सब ग्रिड स्टेशन पर गुरुवार को ग्रामीणों ने (Protest at Kamkheda Sub Grid Station) जमकर हंगामा किया. इस दौरान कई ग्रामीण जीएसएस पर भी चढ़ गए एवं विद्युत आपूर्ति के समय में बदलाव करने की मांग करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) के कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद ग्रामीणों को नीचे उतारा.

ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति का समय रात को 10:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक है. ऐसे में कड़ाके की (villagers Climbed on GSS) ठंड में किसानों को सिंचाई करने खेत पर जाना पड़ता है. झालावाड़ जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पारा न्यूनतम 7 डिग्री तक गिर गया है. ऐसे में विद्युत सप्लाई दिन में भी होनी चाहिए.

पढ़ें. पेयजल समस्या को लेकर गुस्साए वार्ड वासी चढ़े पानी की टंकी पर, कांग्रेस पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी

गौरतलब है कि विद्युत निगम की ओर से कृषि कनेक्शन को रात 10:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति की जा रही है. ऐसे में गुरुवार को कामखेड़ा सब ग्रिड स्टेशन से जुड़े दर्जनों गांव के ग्रामीण जीएसएस पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत आपूर्ति को बंद करवा दिया. इस दौरान कई ग्रामीण जीएसएस के ऊपर चढ़ गए और विद्युत आपूर्ति समय में बदलाव की मांग करने लगे.

आश्वासन के बाद धरना समाप्त : मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सहित जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) के कनिष्ठ अभियंता (मनोहरथाना चंदीपुर) रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. साथ ही विद्युत आपूर्ति के समय में जल्द से जल्द बदलाव करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों का धरना समाप्त किया और सभी जीएसएस से नीचे उतर गए.

Last Updated : Dec 29, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.