मनोहरथाना (झालावाड़). मनोहरथाना कस्बे में लंबे समय से क्षेत्रवासी रैन बसेरे की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से गांवों से शहर आने-जाने वाले यात्री सड़क किनारे या दुकानों के टीन शेड में रात गुजारने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
बता दें कि तहसील की आबादी डेढ़ लाख से अधिक है. यहां पर गांवों तक यातायात के साधन उपलब्ध ना होता है. जिसकी वजह से सरकारी कार्यालय तक जाने वाले ग्रामीणों को रात होने पर रात्रि विश्राम के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश के समय यह परेशानी और बढ़ जाती है. वहीं यातायात के साधन और रात्रि विश्राम की स्थायी व्यवस्था ना होने से सर्वाधिक परेशानी का सामना महिलाओं को करना पड़ता है. दुकान के बाहर लगे टीन शेड के नीचे या खुले आसमान तले बैठ कर रात गुजारना पड़ती है.
यह भी पढ़ें. गांवां री सरकार: मनोहरथाना में पंच-सरपंच के लिए बुधवार सुबह साढ़े दस बजे से नामांकन प्रक्रिया
इस दौरान चोर उच्चकों द्वारा छेड़छाड़ का भी भय बना रहता है. जिसके चलते अनहोनी की आंशका बनी रहती है. क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि जल्द ही रैन बसेरा बनना चाहिए. जिससे ग्रामीण अंचलों से आने-जानेवाले लोग रात्रि विश्राम कर सकें. वहीं ठंड लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन प्रशासन रैनबसेरा बनाने की ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है. जिससे मुसाफिर ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं.