झालावाड़. जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में मारपीट के बाद एक युवक दो दिनों से लापता है. परिजनों ने पुलिस में मामला (Video of Youth Beaten Brutally in Jhalawar) दर्ज कराया है. वहीं घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें 7-8 लोग युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.
लापता युवक अशोक के भाई दिनेश लोधा ने बताया कि वो रविवार दोपहर को परिजनों (Youth Beaten Brutally in Jhalawar) के साथ खेत पर भुट्टे की फसल काटने गया था. इस दौरान अशोक के पास किसी का फोन आया और वह वहां से निकल गया. इसके बाद वो घर नहीं लौटा. सोमवार दोपहर के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया, जिसमें कुछ लोग अशोक को बेरहमी से पीट रहे थे.
परिजनों ने बताया कि अशोक से मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पाया. परिजनों ने मारपीट करने वाले (Youth missing after assaulted in Jhalawar) दो व्यक्तियों की पहचान की है. परिजनों ने बताया कि मामला दर्ज कराने के लिए वे जावर तथा अकलेरा थानों के बीच भटकते रहे. जिसके बाद सोमवार देर शाम अकलेरा थाने में उनकी शिकायत दर्ज की गई.
मामले को लेकर अकलेरा डीएसपी गिरधर सिंह ने कहा कि परिजनों ने एक वीडियो के साथ युवक अशोक लोधा की (Youth assaulted in Jhalawar) गुमशुदगी की शिकायत दी है. हालांकि मामला जावर थाना क्षेत्र का है लेकिन पुलिस ने शिकायत ले ली है. युवक की तलाश की जा रही है. मामला अकलेरा क्षेत्र की परवन नदी की पुलिया का बताया जा रहा है. युवक अशोक लोधा जावर थाना क्षेत्र के सादला गांव तहसील मनोहरथाना का निवासी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 7 से 8 बदमाश अशोक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. परिजनों के मुताबिक अशोक 25 सितंबर से ही लापता है.