झालावाड़. जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के कछनारा राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय से पढ़ाई कर अपने घर लौट रहा कक्षा ग्यारहवीं का छात्र योगेश टेलर सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना उस समय हुई जब वह शाम को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद पैदल ही कछनारा से अपने गांव चोरबर्डी लौट रहा था. उसी दौरान सड़क पर आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया और उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहां मौजूद ग्रामीणों के द्वारा घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया. मामले में जानकारी देते हुए उन्हेल थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि कछनारा के सरकारी विद्यालय में कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्र योगेश टेलर स्कूल बंद होने के बाद अपने गांव चोरबर्डी की ओर पैदल लौट रहा था. उसी दौरान कचनारा-चोरबर्डी मार्ग पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर उसे कुचल दिया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र योगेश टेलर को मौके पर मौजूद ग्रामीण चौमहला चिकित्सालय लेकर आए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: अलवर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने छात्र को कुचला, इलाज के दौरान मौत
सूचना पर उन्हेल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों के पर्चा बयान लिए गए. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि योगेश पढ़ाई में काफी होशियार था और इस सड़क मार्ग से रोज ही स्कूल के दौरान पैदल आता जाता था.