अकलेरा (झालावाड़). जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के ल्हास गांव में मंगलवार रात को बाइक सवार दो लोगों को एक ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी में पहुंचा. जहां पोस्टमार्टम कराकर मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भंवर सिंह चौहान ने बताया कि सरेडी गांव निवासी छीतर लाल मीणा अपने साथी मोहनलाल के साथ बाइक से खानपुरीया गांव अपनी बहन से मिलने के लिए गया था. लेकिन रात में वापस लौटने के दौरान ल्हास गांव की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने तलाई के सामने स्थित पुलिया के नजदीक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
पढ़ें- टोंक: रक्षक ही बना भक्षक...पिता ने पार की हैवानियत की हद
इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार छीतर लाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके साथी मोहनलाल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मोहनलाल ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, इस मामले में सरेडी गांव निवासी लखन मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल, ये बात सामने आ रही है कि ये दुर्घटना ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हुआ है.
बताया जा रहा है कि दोनों ही मृतक सरेडी गांव के रहने वाले हैं. इस हादसे की सूचना के बाद से ही मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस इस मामले अभी जांच पड़ताल कर रही है.