झालावाड़. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक महिला शामिल है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे झालावाड़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना झालरापाटन इलाके में हुई. एनएच-52 पर स्थित बगदर गांव में पिकअप ने एक बाईक को सामने से टक्कर मार दी. जिसमें महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं पुलिस ने नाकाबंदी करके पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
झालरापाटन थाने के एसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि एक बाइक पर महिला समेत तीन लोग सवार होकर भवरासा की तरफ से झालावाड़ जा रहे थे. उन्हें अपने परिजन से मिलने झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल पहुंचना था, लेकिन हाईवे पर सामने से आ रही एक डीजे पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी. यह पिकअप झालावाड़ से भवरासा की ओर जा रही थी. हादसे में झालावाड़ के नपानिया निवासी बालाराम और प्रभुबाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बालाराम का पुत्र बबलू हादसे में घायल हो गया.
एसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं पिकअप चालक टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया था जिसे खानपुर रोड पर बागीर घाटी से नाकाबंदी कर पकड़ लिया गया है.