झालावाड़. कामखेड़ा मनोहर थाना सड़क मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रैक्टर पलट गया. बताया जा रहा है कि हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. ये सभी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं. जो प्रसिद्ध कामखेड़ा मंदिर के दर्शन करने आए थे. वापस जाते समय यह हादसा हुआ है. अभी एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है.
क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के खजूरी कलां गांव के श्रद्धालु ट्रैक्टर से कामखेड़ा मंदिर के भंडारे में आए थे. दर्शन करने और प्रसादी लेने के बाद सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे थे. तभी कामखेड़ा मनोहर थाना सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और पलट गया. घटनास्थल पर श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनकर आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उनकी मदद की और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर मौजूद है और घायलों को मनोहर थाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
पढे़ं: राजस्थान के झालावाड़ में बस और कार की टक्कर, 18 गंभीर रूप से घायल
झालावाड़ में बस और कार की टक्कर
झालावाड़ के असनावर थाना क्षेत्र के जूनाखेड़ा में बस और कार की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद बस 50 फीट खाई में गिर गई. हादसे में करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिसमें से 18 गंभीर घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में रेफर किया गया है.