झालावाड़. पिड़ावा थाना क्षेत्र के गुराड़िया गांव में चोरों द्वारा ग्रामीणों के पर हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें चोरों ने फायरिंग भी की जिसमें एक व्यक्ति के छर्रा लग गया. जिसके चलते उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां बाद में उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
वहीं घायल पूरीलाल गुर्जर ने बताया कि रात के 1 बजे के आसपास उसके रिश्तेदार का फोन आया. रिश्तेदार ने बताया कि गांव में चोर आ गए हैं. ऐसे में वह अपने भाई हेमराज को बताने के लिए उसके घर पर जा रहा था. इतने में पीछे से कुछ लोग आए जिनके हाथ में टॉर्च थी. उसको लगा कि ये लोग ग्रामीण ही होंगे और गाय भगाने के लिए जा रहे होंगे. तभी उनलोगों ने उसके ऊपर पीछे से आकर हमला कर दिया. जिसके बाद उसने हल्ला किया तो चोर फायरिंग करके फरार हो गए. जिसमें गोली का छर्रा उसके कंधे पर लग गया. उसके कंधे पर चोट का निशान हो गया है और सिर में भी चोट आई है.
यह भी पढ़े. हाड़ौती के इन जिलों में बाढ़ के हालात, अगले 24 घंटे के लिए चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और कोटा में रेड अलर्ट
ग्रामीणों ने घायल हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. बाद में घायल को झालावाड़ अस्पताल में रेफर किया गया. जहां उसका उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.