झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक महिला और शिक्षक की कोरोना के चलते मौत हो गई है. जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 3371 पर पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि 90 वर्षीय महिला को उसके परिजन 3 दिन पहले इलाज कराने के लिए एसआरजी अस्पताल लाए थे. यहां पर वो कोरोना पॉजिटिव पायी गई, तब से उनका कोविड आईसीयू में इलाज चल रहा था. जहां पर उनकी इलाज के दौरान अब मौत हो गई है. इसके अलावा चौमहला कस्बा निवासी एक शिक्षक जिसको स्वास्थ्य खराब होने पर उज्जैन भर्ती करवाया गया था. जहां पर रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला. ऐसे में अब शिक्षक की भी कोरोना के चलते मौत हो गई है.
वहीं, जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं. इनमें झालावाड़ शहर के 5, झालरापाटन में 3, अकलेरा, डग, खानपुर और भवानी मंडी में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है. बता दें कि झालावाड़ में अब तक 3371 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 3224 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में 118 एक्टिव केस बचे हुए हैं.