ETV Bharat / state

झालावाड़ : सड़क पर नारे लिखकर दिया जागरूकता का संदेश - organizations wrote slogans on road

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन वागू किया गया है. इसके बावजूद लोग सार्वजनिक तौर पर समूह में घूम रहे हैं. इसके चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर सड़क पर चित्र बनाकर तथा लेख लिख कर कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है.

rajasthan news, hindi news, jhalawar news, awareness for corona
पुलिस और समाज सेवी संगठनों ने सड़क पर लिखे नारे
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:41 PM IST

झालावाड़. जिले के अकलेरा पुलिस थाना, यातायात पुलिस तथा समाज सेवी संगठनों की ओर से शहर में कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है. जिसके चलते शहर के बस स्टैंड, तीन बत्ती, अस्पताल के सामने में लेख लिखकर प्रचार किया गया. पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई प्रकार के प्रचार किए जा रहे हैं.

पुलिस और समाज सेवी संगठनों ने सड़क पर लिखे नारे

बता दें कि देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और धारा-144 के अलावा कर्फ्यू लागू है. जिसके कारण पुलिस विभाग की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. इस दौरान आम लोगों के बीच पुलिसवाले अलग-अलग तरीके से जाकर कोरोना संक्रमण से बचने की अपील कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं. इन वीडियोज में पुलिसवाले गाना गाते और शेरो-शायरी के साथ लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.

इस बीच राजस्थान के झालावाड़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों की पुलिस ने आम लोगों को इस बीमारी के खिलाफ जागरूक करने की ठान ली है. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर स्लोगन लिखे हैं. इसके माध्यम से आम लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की गई है. झालावाड़ के अकलेरा पुलिस ने यहां के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क पर ही संदेश लिखवाया है.

पढ़ें- कोरोना की जंग जिताने वाले डूंगरपुर के यह 4 हीरो, बताई जीत की प्रमुख वजह....

इन संदेशों में लिखा है कि ''पहुंच गई गिनती हजारों में, इसे लाख मत होने दो, रूक जाओ अपने घरों में, इसे राख मत होने दो''. दूसरी ओर अकलेरा डीवाईएसपी जसवीर मीणा भी खुद मौके पर जाकर अपने जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं. डीवाईएसपी जसवीर मीणा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक स्टॉक ना करें. यदि कोई कालाबाजारी करता है तो दुकानदार उसकी सूचना पुलिस मुख्यालय पर दें.

झालावाड़. जिले के अकलेरा पुलिस थाना, यातायात पुलिस तथा समाज सेवी संगठनों की ओर से शहर में कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है. जिसके चलते शहर के बस स्टैंड, तीन बत्ती, अस्पताल के सामने में लेख लिखकर प्रचार किया गया. पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई प्रकार के प्रचार किए जा रहे हैं.

पुलिस और समाज सेवी संगठनों ने सड़क पर लिखे नारे

बता दें कि देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और धारा-144 के अलावा कर्फ्यू लागू है. जिसके कारण पुलिस विभाग की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. इस दौरान आम लोगों के बीच पुलिसवाले अलग-अलग तरीके से जाकर कोरोना संक्रमण से बचने की अपील कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं. इन वीडियोज में पुलिसवाले गाना गाते और शेरो-शायरी के साथ लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.

इस बीच राजस्थान के झालावाड़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों की पुलिस ने आम लोगों को इस बीमारी के खिलाफ जागरूक करने की ठान ली है. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर स्लोगन लिखे हैं. इसके माध्यम से आम लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की गई है. झालावाड़ के अकलेरा पुलिस ने यहां के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क पर ही संदेश लिखवाया है.

पढ़ें- कोरोना की जंग जिताने वाले डूंगरपुर के यह 4 हीरो, बताई जीत की प्रमुख वजह....

इन संदेशों में लिखा है कि ''पहुंच गई गिनती हजारों में, इसे लाख मत होने दो, रूक जाओ अपने घरों में, इसे राख मत होने दो''. दूसरी ओर अकलेरा डीवाईएसपी जसवीर मीणा भी खुद मौके पर जाकर अपने जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं. डीवाईएसपी जसवीर मीणा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक स्टॉक ना करें. यदि कोई कालाबाजारी करता है तो दुकानदार उसकी सूचना पुलिस मुख्यालय पर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.