ETV Bharat / state

झालावाड़: अस्पताल के सामने से दुकानें हटाने के विरोध में फुटकर दुकानदारों ने किया प्रदर्शन - झालावाड़ में अतिक्रमण हटाने का विरोध

झालावाड़ में शुक्रवार को जिला अस्पताल के बाहर अतिक्रमण कर लगी हुई दुकानें हटाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई को लेकर फुटकर दुकानदारों ने विरोध जताया. साथ ही दुकानदारों ने दुकानों को वापस लगाने की मांग की.

झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें, Protest to remove encroachment in Jhalawar
जिला अस्पताल के बाहर लगी दुकानों को हटाने का दुकानदारों ने किया विरोध
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 3:16 PM IST

झालावाड़. जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण के नाम पर जिला अस्पताल के बाहर से दुकानें हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान फुटकर दुकानदारों ने विरोध करते हुए दुकानें वापस लगाने की अनुमति देने की मांग की. झालावाड़ के जिला अस्पताल के सामने से दुकानें हटाने के विरोध में फुटकर दुकानदारों ने मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया और वापस दुकाने लगाने की अनुमति देने की मांग की.

जिला अस्पताल के बाहर लगी दुकानों को हटाने का दुकानदारों ने किया विरोध

फुटकर दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर परिषद ने भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करते हुए अस्पताल के सामने से उनकी दुकानें और थड़ियां हटा दी है जबकि वो सालों से यहां पर अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को न्यूनतम शुल्क पर सेवाएं देते हुए आ रहे हैं. उसके बावजूद प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर उनकी दुकानें हटा दी.

पढ़ें- पुजारी शंभू मर्डर केस: शव डीप फ्रीजर के लिए बिजली कनेक्शन से रोका तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक

उन्होंने अपनी दुकानें सर्विस लाइन पर नहीं नाले पर लगा रखी थी. इसके अलावा नगर परिषद को नियमित रूप से निश्चित शुल्क भी जमा करवा रहे थे. ऐसे में दुकानें हटाए जाने से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है. जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आज उन्होंने मिनी सचिवालय में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है तथा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें अस्पताल के सामने दुकानें लगाने की अनुमति देने की मांग की है.

झालावाड़. जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण के नाम पर जिला अस्पताल के बाहर से दुकानें हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान फुटकर दुकानदारों ने विरोध करते हुए दुकानें वापस लगाने की अनुमति देने की मांग की. झालावाड़ के जिला अस्पताल के सामने से दुकानें हटाने के विरोध में फुटकर दुकानदारों ने मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया और वापस दुकाने लगाने की अनुमति देने की मांग की.

जिला अस्पताल के बाहर लगी दुकानों को हटाने का दुकानदारों ने किया विरोध

फुटकर दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर परिषद ने भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करते हुए अस्पताल के सामने से उनकी दुकानें और थड़ियां हटा दी है जबकि वो सालों से यहां पर अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को न्यूनतम शुल्क पर सेवाएं देते हुए आ रहे हैं. उसके बावजूद प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर उनकी दुकानें हटा दी.

पढ़ें- पुजारी शंभू मर्डर केस: शव डीप फ्रीजर के लिए बिजली कनेक्शन से रोका तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक

उन्होंने अपनी दुकानें सर्विस लाइन पर नहीं नाले पर लगा रखी थी. इसके अलावा नगर परिषद को नियमित रूप से निश्चित शुल्क भी जमा करवा रहे थे. ऐसे में दुकानें हटाए जाने से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है. जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आज उन्होंने मिनी सचिवालय में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है तथा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें अस्पताल के सामने दुकानें लगाने की अनुमति देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.