झालावाड़. झालरापाटन में गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पूरे शहर में शिव बारात निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में नगर वासियों ने भाग लिया. शिव बारात में उज्जैन की प्रमुख झांकियां, भूत मंडली, झांझर मंडली, अखाड़ा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा.
शिव बारात दादाबाड़ी से शुरू हुई जो लालबाग, गिन्दौर दरवाजा, नगरपालिका, सूर्य मंदिर से होती हुई पूरे नगर में भ्रमण किया. इस दौरान सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की ओर से शिव बारात पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. वहीं शिव बारात में अखाड़े के कलाकारों ने हैरतअंगेज प्रस्तुतियां दीं तो वहीं भूत मंडली के सदस्यों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी.
पढ़ें- झालावाड़: राड़ी के बालाजी क्षेत्र से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, भारी पुलिस जाब्ता रहा तैनात
श्री गोमतेश्वर महादेव मंदिर समिति के आयोजकों ने बताया कि शिव रात्रि के अवसर पर हर वर्ष शिव बारात का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस बार भी भव्य रूप से शिव बारात निकाली गई. जिसमें शिवजी और पार्वती जी की झांकी के साथ-साथ श्री कृष्ण और रुकमणी की भी झांकी निकाली गई.