अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा पंचायत समिति के 17 ग्राम पंचायतों के चुनाव 22 जनवरी को संपन्न होंगे. इसके लिए प्रशासनिक सहित सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं पोलिंग पार्टियां भी निर्धारित ग्राम पंचायतों में पहुंच चुकी हैं. मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है. जो कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे.
पुलिस विभाग की ओर से एसटीएफ कंपनी ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर फ्लैग मार्च निकाला है. उप अधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रत्येक बूथ पर 2 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. वहीं इन पर अतरिक्त जाब्ता रिजर्व रहेगा. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ 1-4 का पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा. इसमें दो उपाधीक्षक एक उपनिरीक्षक और एक निरीक्षक लगाए गए हैं.
ये पढ़ेंः झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास
साथ ही चुनाव शांतिपुर्ण रुप से करवाने के लिए एरिया और जोनल मजिस्ट्रेट लगाए हैं. वहीं पंचायत स्तर पर असनावर और भालता में आरएसी पुलिस का जाब्ता तैनात रहेगा. क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में संवेदनशील की श्रेणी में आने वाली अमृतखेड़ी, घाटोली, आसलपुर, उमरिया ग्राम पंचायत में 1-4 का हथियारबन्द जाप्ता तैनात किया जाएगा.
ये पढ़ेंः झालावाड़: सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'... विकास के दावों को ग्रामीणों ने दिखाया आईना
जिले में सभी मतदान दलों को पोलोटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण उपरांत मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है. पंचायत चुनाव पूर्ण स्वतंत्रत, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाएंगे. ऐसे में चुनाव में कोई लापरवाही और त्रुटि का कोई कारण नहीं बनता है. वहीं रिटर्निंग अधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित सभी बूथों पर घूम कर मतदान दलों से तालमेल बिठाएंगे. यदी मतदान दल को मतदान में किसी प्रकार के व्यवधान या गड़बड़ होने की आशंका हो तो उसकी सूचना तुरंत अपने जोनल मजिस्ट्रेट या पुलिस मोबाइल पार्टी को देंगे.