ETV Bharat / state

Bharat Singh in Jhalawar : अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे सांगोद विधायक, बोले- भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिले हुए हैं

झालावाड़ में सांगोद विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा (Bharat Singh will Protest in Baran) रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. उनके साथ भाजपा भी मिली हुई है.

Bharat Singh will Protest in Baran
Bharat Singh will Protest in Baran
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 11:14 PM IST

धरने पर बैठेंगे सांगोद विधायक

झालावाड़. कांग्रेस के कद्दावर नेता व सांगोद विधायक भरत सिंह झालावाड़ के झालरापाटन कस्बे में मंगलवार को एक दिवसीय निजी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बारां जिले से खान एव गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बारां जिले का मुखिया भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने विधानसभा सत्र के पहले दिन बारां जिले के कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है.

भरत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता के सामने संकल्प लिया है कि वो अपनी सरकार में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बरदाश्त नही करेंगे. उनकी सरकार में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के इसी संकल्प को लेकर बारां जिले में 23 जनवरी को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

पढ़ें. Kota Political News : सांगोद के विधायक भरत सिंह का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री को चला रही है ब्यूरोक्रेसी

प्रमोद जैन भाया पर निशाना : इसके अलावा उन्होंने बारां जिले से कांग्रेस के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि बारां जिले का मुखिया पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसकी जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बारां जिले में खान की झोपड़ियां नामक गांव कोटा जिले में स्थित है, लेकिन उसे बारां जिले में जोड़ रखा है. वहां अवैध खनन किया जा रहा है. उसे फिर से कोटा जिले में जोड़ने के लिए 23 जनवरी को बारां कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. भरत सिंह ने कहा कि इस गांव को कोटा जिले में जोड़ने के लिए विधानसभा में दो-तीन साल से वो अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.

भाजपा पर निशाना साधा : कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि बारां जिले में भाजपा खुद भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है. यहां भाजपा के लोगों को अवैध खनन का मुद्दा उठाना चाहिए. लेकिन यहां वो खुद भ्रष्टाचार की बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं. विधायक ने कहा कि जो काम भाजपा को करना चाहिए, उनकी उदासीनता के चलते कांग्रेस में उन्हें करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिले हुए हैं.

झालावाड़ के झालरापाटन कस्बे में मंगलवार को कांग्रेस के सांगोद विधायक एवं पूर्व मंत्री भरत सिंह एक दिवसीय निजी दौरे पर रहे. इस दौरान उनके समर्थकों ने राठौर धर्मशाला में उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने 26 जनवरी से कांग्रेस के प्रस्तावित हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के लिए लोगों का समर्थन भी मांगा.

धरने पर बैठेंगे सांगोद विधायक

झालावाड़. कांग्रेस के कद्दावर नेता व सांगोद विधायक भरत सिंह झालावाड़ के झालरापाटन कस्बे में मंगलवार को एक दिवसीय निजी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बारां जिले से खान एव गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बारां जिले का मुखिया भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने विधानसभा सत्र के पहले दिन बारां जिले के कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है.

भरत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता के सामने संकल्प लिया है कि वो अपनी सरकार में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बरदाश्त नही करेंगे. उनकी सरकार में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के इसी संकल्प को लेकर बारां जिले में 23 जनवरी को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

पढ़ें. Kota Political News : सांगोद के विधायक भरत सिंह का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री को चला रही है ब्यूरोक्रेसी

प्रमोद जैन भाया पर निशाना : इसके अलावा उन्होंने बारां जिले से कांग्रेस के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि बारां जिले का मुखिया पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसकी जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बारां जिले में खान की झोपड़ियां नामक गांव कोटा जिले में स्थित है, लेकिन उसे बारां जिले में जोड़ रखा है. वहां अवैध खनन किया जा रहा है. उसे फिर से कोटा जिले में जोड़ने के लिए 23 जनवरी को बारां कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. भरत सिंह ने कहा कि इस गांव को कोटा जिले में जोड़ने के लिए विधानसभा में दो-तीन साल से वो अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.

भाजपा पर निशाना साधा : कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि बारां जिले में भाजपा खुद भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है. यहां भाजपा के लोगों को अवैध खनन का मुद्दा उठाना चाहिए. लेकिन यहां वो खुद भ्रष्टाचार की बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं. विधायक ने कहा कि जो काम भाजपा को करना चाहिए, उनकी उदासीनता के चलते कांग्रेस में उन्हें करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिले हुए हैं.

झालावाड़ के झालरापाटन कस्बे में मंगलवार को कांग्रेस के सांगोद विधायक एवं पूर्व मंत्री भरत सिंह एक दिवसीय निजी दौरे पर रहे. इस दौरान उनके समर्थकों ने राठौर धर्मशाला में उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने 26 जनवरी से कांग्रेस के प्रस्तावित हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के लिए लोगों का समर्थन भी मांगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.